ACEO Lakshmi Singh से मिला RWA Delta 2 का प्रतिनिधि मंडल
Noida. RWA Delta 2 के प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष बॉबी भाटी और महासचिव आलोक नागर की पहल पर क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों को लेकर नोएडा प्राधिकरण के एसीओ वर्सस लक्ष्मी से मुलाकात की और मुद्दों से संबंधित एक नोटिस प्रस्तुत किया।
इस मौके पर RWA अध्यक्ष बॉबी भाटी और महासचिव आलोक नागर ने कहा सेक्टर के अंदर समस्याओं का अंबार लगा हुआ है सेक्टर के अंदर हॉर्टिकल्चर विभाग स्वास्थ्य विभाग सिविल विभाग सभी समस्याओं से एसीईओ मेडम को अवगत कराया सेक्टर के अंदर ग्रीन बेल्ट की स्थिति बद से बद्तर है बाउंड्री वॉल टूटी हुई है गंदगी का अंबार है पार्कों के झूले टूटे हुए हैं पार्कों में कुर्सी नहीं है पार्कों की जिम की व्यवस्था बदहाल है साफ सफाई सेक्टर के अंदर प्रॉपर नहीं हो रही है पार्क में लाइट नहीं है
आवारा पशु आवारा कुत्तों से सेक्टर वासी परेशान है सेक्टर के बाहरी सर्विस रोड को चालू करने की मांग की सेक्टर के अंदर पानी सप्लाई प्रेशर के साथ नहीं आ रही है आए दिन प्रेशर की समस्या रहती है आदि सेक्टर की समस्त समस्याओं से अवगत कराया एसीओ मैंडम ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर दो हफ्ते के अंदर सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
इस मौके पर उपाध्यक्ष मुकेश सोलंकी सह सचिव सुनीता चौधरी चौधरी गजराज भाटी, प्रमोद शर्मा ,चंद्र प्रकाश यादव अवनीश कुमार मिश्रा आदि सेक्टर निवासी मौजूद रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
Read this also:-Noida Police को मिली बड़ी कामयाबी मोबाईल चोरी करने वाले 2 अपराधी को किया गिरफ्तार