बिल्डिंग से गिर कर लॉ स्टूडेंट की मौत
Noida में उस वक्त उफरा तफरी में मच गयी जब एक रिटायर्ड आईआरएस अधिकारी के बेटे की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी।मौत सुपरनोवा बिल्डिंग से गिरकर हुयी है।
उसका शव नोएडा की सुपरनोवा बिल्डिंग के नीचे से बरामद हुआ है।मृतक रवि लॉ स्टूडेंट था औरदिल्ली के हौज खास में रहता था।प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि उसने 32वें फ्लोर से कूदकर आत्महत्या की। शव बरामद होने के बाद पोस्टमॉर्टम कराया गया और फिर परिवार को सौंप दिया गया।इस मामले की आगे की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार रवि 20 अगस्त से लापता था और उसके परिवार ने हौज खास थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।पुलिस जांच में सामने आया कि रवि का घर में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था
इसलिए वह घर से निकल गया था।उसी दिन वह सुपरनोवा बिल्डिंग मे अपनी एक महिला मित्र के साथ रेंट पर लिए गये स्टूडियो में गया था।कुछ घंटों बाद उसकी मित्र वहां से चली गई, जबकि रवि वहीं रुका रहा।
शुक्रवार को Noida पुलिस को सूचना मिली कि बिल्डिंग के नीचे शव पड़ा है।मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पड़ताल की और दिल्ली पुलिस को जानकारी दी। जहां शव मिला, वहां घास और निर्माणाधीन क्षेत्र था, जिससे शव पहले नजर नहीं आया। पुलिस को जब सूचना मिली तो उसने जांच शुरु की।सीसीटीवी फुटेज में रवि को 32वें फ्लोर तक जाते हुए देखा गया है।इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं मिला। प्राथमिक जांच में देर रात घटना होने की आशंका जताई गई है। पुलिस ने इस मामले में उसकी महिला मित्र से भी पूछताछ की है।अधिकारियों का कहना है कि घर में पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है, हालांकि घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है।
चूंकि गुमशुदगी का केस दिल्ली के हौज खास थाने में दर्ज है, इसलिए अब आगे की जांच दिल्ली पुलिस करेगी।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh