मिस इंडिया उत्तर प्रदेश 2025 ऑडिशन
Noida।भारत के प्रतिष्ठित सौंदर्य एवं सशक्तिकरण मंच फेमिना मिस इंडिया उत्तर प्रदेश 2025 ऑडिशन 2.0 का 24 जनवरी 2026 को सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट (SFI), नोएडा, जो अपनी उत्कृष्ट डिज़ाइन शिक्षा और रचनात्मक उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है में सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस प्रतिष्ठित ऑडिशन में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 100 उत्तर प्रदेश की महत्वाकांक्षी और प्रतिभाशाली युवतियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने आत्मविश्वास, प्रतिभा एवं व्यक्तित्व का प्रदर्शन किया।इस विशेष अवसर के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सुश्री लक्ष्मी सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एवं पुलिस आयुक्त, नोएडा (गौतम बुद्ध नगर) तथा माननीय श्री ललित ठुकराल, अध्यक्ष, नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर; चेयरमैन, एनएईसी अपैरल, यीडा पार्क; ईसी सदस्य, अपैरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (एईपीसी); संयोजक (आरएमजी), यूपी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल; रीजनल इंचार्ज (नॉर्थ रीजन), एईपीसी; बीओजी सदस्य, एटीडीसी एवं यूपी प्रमुख, एटीडीसी की विशिष्ट उपस्थिति रही।
भारत के सबसे प्रतिष्ठित सौंदर्य मंच के रूप में पहचाना जाने वाला फेमिना मिस इंडिया आत्मविश्वासी, प्रतिभाशाली और महत्वाकांक्षी युवतियों को राष्ट्रीय मंच तक पहुँचने का अवसर प्रदान करता है। कैटवॉक अकादमी, फेमिना मिस इंडिया उत्तर प्रदेश की आधिकारिक स्टेट लाइसेंस होल्डर, प्रतिभागियों के लिए इस प्रतिष्ठित ताज तक पहुँचने का एक सशक्त माध्यम बनी।इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट की प्राचार्या डॉ. नीतू मल्होत्रा ने इस प्रतिष्ठित मंच से जुड़ने पर गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह साझेदारी व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और नेतृत्व को प्रोत्साहित करने वाले मूल्यों का प्रतीक है, जो संस्थान के रचनात्मक उत्कृष्टता और युवा सशक्तिकरण के विज़न के अनुरूप है। उन्होंने माननीय चेयरपर्सन डॉ. स्नेह सिंह, एसएफआई एवं सचिव सीए डॉ. प्रदीप गुप्ता, एसएफआई के निरंतर सहयोग और प्रेरणा के लिए आभार प्रकट किया।
साथ ही, उन्होंने श्री अमित सैमसन नानू, संस्थापक, कैटवॉक अकादमी एवं स्टेट डायरेक्टर, फेमिना मिस इंडिया उत्तर प्रदेश का विशेष धन्यवाद किया, जिन्होंने इस प्रतिष्ठित ऑडिशन के लिए सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट को आधिकारिक इवेंट पार्टनर के रूप में चुना।कार्यक्रम में जूरी बोर्ड एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में फैशन एवं ब्यूटी इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियाँ शामिल रहीं जूरी बोर्ड में प्रमुख नामों में डॉ. नीतू मल्होत्रा, प्राचार्या, सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट; सुश्री मयूरी मित्तल, सीईओ, आर्ट बाय मयूरी; सुश्री सिफी सिंह सारंग, फेमिना मिस इंडिया दिल्ली 2024; सुश्री सुप्रिया दहिया, फेमिना मिस इंडिया हरियाणा 2024; सुश्री आशिया सहोता, मिसेज यूनिवर्स साउथ पैसिफिक एशिया तथा सुश्री अर्चना निरंजन, मिसेज यूनिवर्स ओशिनिया इंडिया शामिल हैं।
प्रतिभागियों को पेशेवर साज-सज्जा प्रदान करने हेतु गीतांजलि स्टूडियो, नोएडा ने आधिकारिक मेकअप पार्टनर के रूप में कार्यक्रम को सहयोग दिया। वहीं, फैशन डिज़ाइनर एवं एम एंड एम आर सी सी आई तथा ‘आर्ट बाय मयूरी’ की संस्थापक सुश्री मयूरी मित्तल ने भी SFI और फेमिना मिस इंडिया उत्तर प्रदेश 2025 ऑडिशन 2.0 के साथ सहभागिता कर कार्यक्रम को और सशक्त बनाया। कार्यक्रम की व्यापक पहुँच सुनिश्चित करने के लिए रेडियो सिटी ने आधिकारिक अवेयरनेस पार्टनर के रूप में सहयोग किया, जिससे प्रदेश भर में इस आयोजन का प्रभावी प्रचार-प्रसार हुआ।
फेमिना मिस इंडिया उत्तर प्रदेश 2025 ऑडिशन 2.0 का यह सफल आयोजन सत्यम फैशन इंस्टीट्यूट की उत्कृष्टता, सशक्तिकरण और इंडस्ट्री सहयोग के प्रति प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण रहा।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh


