व्यापार बंधु मीटिंग
Noida।जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर के निर्देश पर आज व्यापार बंधु मीटिंग का आयोजन विकास भवन सूरजपुर में किया गया। आज की व्यापार बंधु मीटिंग सी डीओ शिवाकांत द्विवेदी के द्वारा ली गई।इस मौके पर उद्योग उपायुक्त अनिल सिंह और उपायुक्त प्रशासन राज्यकर अजीत कुमार भी मौजूद रहे।
व्यापारियों को हो रही समस्या के बारे में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने सभी मुद्दे सीडीओ के समक्ष रखे।उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनज़र व्यापारियों को जल्द से जल्द शस्त्र लाइसेंस मुहैया कराए जाएं।इस दौरान सेक्टर 49 मे एलिवेटेड रोड के नीचे के रोड को ठीक करवाने के लिए Noida अथॉरिटी के अधिकारी रोहित सिंह को ज्ञापन दिया गया।जिसमें बताया गया प्रतिदिन वहाँ दोपहिया वाहन वालों का एक्सीडेंट हो रहा है जिससे जनहानि होने की स्थिति पैदा हो जाती है।वही बाज़ारों में रोड किनारे गाड़ी खड़ी गाड़ियों का चालान करने का विरोध करते हुए Noida अथॉरिटी के अधिकारियों को पार्किंग बनाने के लिए कहा गया।श्री जैन ने बताया कि व्यापारियों के यहाँ बकाया डिमांड पर कुर्की करने से पहले वाणिज्य कर विभाग दुकानदारों को सूचित करें।बिना सूचना दिए यदि अधिकारी व्यापारी के यहाँ आता है तो वो बिलकुल भी स्वीकार नहीं होगा।

इस दौरान Noida के सेक्टर 64 मामूरा से आये एक व्यापारी ने बताया कि आदर्श शिक्षा के अंदर पर 24 घंटे जैमर चलने से व्यापार प्रभावित होता है।जैमर लगाने से इवे बिल इनवाइस भुगतान सहित सभी ऑनलाइन कार्य बाधित होता है।हर समय वहाँ जाम लगा रहता है। बहुतायत संख्या में बच्चे वहाँ प्रतिदिन एग्ज़ाम देने आते हैं परंतु वहाँ किसी भी प्रकार के सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था न होने के कारण बच्चों को पार्क में ही शोच करनी पड़ती है।लड़कियों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।पीजी एसोसिएशन से अध्यक्ष अंकुर बंसल ने कहा कि Noida अथॉरिटी समय समय पर पीजी वालों को परेशान करती है l उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि पीजी को व्यावसायिक गतिविधि न माना जाए परंतु नोएडा अथॉरिटी किसी भी तरीक़े से मानने को तैयार नहीं है।सीडीओ ने कहा कि सभी मुद्दों को तत्काल प्रभाव से देखा जाएगा और अगली मीटिंग तक सभी समस्याओं को सुलझा लिया जाएगा।
आज की मीटिंग में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन, कोषाध्यक्ष अंकुर बंसल, व्यापारी नेता आशीष बंसल,पीजी एसोसिएशन से समा जी, समाजवादी पार्टी से सचिव गौरव सिंगल व अन्य व्यापारी नेता सम्मिलित हुए।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
