Noida वाहन की टक्कर से छात्रा की मौत

0
168

तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर

Noida सेक्टर-123 स्थित बालाजी अस्पताल के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी और भाग गया। हादसे में बाइक सवार नौंवी की छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में सेक्टर-113 थाने में केस दर्ज कराया गया है।

बृजवासी पुरम निवासी कमलकांति ने पुलिस को बताया कि उनकी 18 वर्षीय बेटी मुस्कान नौंवी की छात्रा थी। पर्थला स्थित बीआर पब्लिक स्कूल में मुस्कान के साथ पढ़ने वाला अमन शर्मा 14 मार्च को आया और बाइक से उसे ले गया। कुछ ही समय बाद उनके पास अमन का फोन आया और उसने हादसा होने के बारे में जानकारी दी। घायल मुस्कान को सबसे पहले बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हालत गंभीर होने के बाद वहां से उसे सिटी अस्पताल के लिए रेफर किया गया। मुस्कान के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट आई थी। बाद में उसकी मौत हो गई। कमलकांति ने पुलिस को उस वाहन का नंबर उपलब्ध कराया है, जिसने मुस्कान को टक्कर मारी थी।

पुलिस जल्द ही वाहन और चालक की पहचान कर कार्रवाई करने का दावा कर रही है।

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here