Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाNoida :वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु Noida Authority की कार्रवाई

Noida :वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु Noida Authority की कार्रवाई

Noida Authority

Noida :वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु Noida Authority ने सघन कार्रवाई की है।दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के ‘खराब’ श्रेणी में पहुँचने के उपरान्त, मा० CAQM आयोग द्वारा दिनांक 14.10.2025 को जारी निर्देशों के अनुसार Noida Authority द्वारा Graded Response Action Plan (GRAP) को सख्ती से लागू किया जा रहा है।

इसी क्रम में, Noida Authority की 14 विशेष टीमों द्वारा व्यापक कार्रवाई की जा रही है, जिसका विवरण निम्नलिखित है।निरीक्षण एवं जागरूकता :

Noida क्षेत्र के सेक्टरों और गाँवों में 62 स्थलों का निरीक्षण किया गया।स्थानीय निवासियों को GRAP दिशा-निर्देशों एवं NGT नियमों के अनुपालन के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

सड़क की सफाई एवं जल छिड़काव :वायु प्रदूषण नियंत्रण हेतु Noida के समस्त मुख्य मार्गों पर 54 टैंकरों के माध्यम से 231.70 कि०मी० लम्बाई में शोधित जल का छिड़काव किया गया, जिससे सड़कों पर उड़ने वाली धूल का प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित हुआ।जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा 19 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों का उपयोग कर 340 कि०मी० मुख्य मार्गों की सघन सफाई कराई जा रही है।

हरियाली एवं Anti-Smog गन का उपयोग :उद्यान विभाग के 19 टैंकरों द्वारा सेन्ट्रल वर्ज पर लगे पेड़-पौधों की धुलाई का कार्य भी कराया गया।धूल प्रदूषण पर नियंत्रण हेतु विभिन्न निर्माण स्थलों पर 88 नग एन्टी स्मॉग गन तथा 10 नग ट्रक माउण्टेड एन्टी स्मॉग गन का संचालन किया जा रहा है।

C&D Waste प्रबंधन एवं प्रवर्तन :विभिन्न स्थानों से कुल 601.89 टन C&D Waste (निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट) मलबे का उठान एवं प्रोसेसिंग की गई।

प्रवर्तन कार्रवाई : प्राधिकरण की टीमें प्रतिदिन निर्माण परियोजनाओं, मार्गों एवं खुले क्षेत्रों का निरीक्षण कर रही हैं।GRAP दिशा-निर्देशों तथा मा० हरित अधिकरण के आदेशों का उल्लंघन करने वाले निर्माण स्थलों पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अर्थदण्ड अधिरोपित किया जाता है। नियमों के अनुसार निर्माण सामग्री को ग्रीन नेट से ढकने, पानी का छिड़काव करने और मेटो शीट/ग्रीन कारपेट का उपयोग सुनिश्चित कराया जा रहा है।

Noida Authority समस्त निवासियों से अपील करता है कि वे प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों में सहयोग करें और GRAP के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र