Supertech आर पी के खिलाफ रेजिडेंट का फूटा गुस्सा
Noida :Supertech मे एनसीएलटी कोर्ट द्वारा नियुक्त रेजोल्यूशन प्रोफेशनल हितेश गोयल की कार्यशैली से रेजिडेंट में भारी नाराजगी थी एवं सभी निवासियों का यही मानना है कि पिछले तीन वर्षों में इन्होंने अपनी सैलरी लेने के अलावा किसी भी प्रोजेक्ट में रत्ती पर भी कार्य नहीं किया।
निवासियों का यह भी मानना है कि हितेश गोयल की नियुक्ति के बाद उनके द्वारा पिछले 3 वर्षों में बहुत बड़े स्तर पर धांधली की गई एवं किसी भी प्रोजेक्ट में कोई रजिस्ट्री नहीं हुई।इन्ही सब मुद्दे को लेकर आज भारी संख्या में रेजिडेंट सुपरटेक के नोएडा सेक्टर 96 स्थित कॉरपोरेट ऑफिस में पहुंचे तथा वहां पर जमकर नारेबाजी की तथा जल्द से जल्द घरो की रजिस्ट्री को शुरू करने के लिए मांग किया।
Supertech Eco Village 2 निवासी संजीव सक्सेना का कहना है कि Supertech आर पी हितेश गोयल पिछले तीन वर्षों से सिर्फ निवासियों की आंख मे धूल झोंक रहे एवं लगातार टालमटोल कर रहे पर रजिस्ट्री के ऊपर उसका कोई ध्यान नहीं है और न उनके पास इसको पूरा करने के लिए कोई एक्शन प्लान है। आखिर इस तरह से कितने साल और हम लोग इंतजार करेंगे इसीलिए अब हमारा सब्र का बांध टूट गया है और आज भारी संख्या में लोग विरोध करने पहुंचे हैं।
आंदोलन मे शामिल Supertech Eco Village-1 निवासी रंजना भारद्वाज का कहना है कि हमे इनपर अब रत्ती भर भी भरोसा नहीं रह गया एवं इनकी विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह है! इसलिए हम लोग रोज इनके दफ्तर में आकर इसी तरह से उनके काम को बाधित करेंगे एवं जब तक हमारी रजिस्ट्री शुरू नहीं होती है, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
आज के प्रदर्शन में अतुल रंजन, सत्य प्रकाश, शशि भूषण, सोनू राणा, चंदन राज पंकज कुमार, डीके सिन्हा, पुनीत चौहान, आशीष श्रीवास्तव, परमेश्वर दुबे, विनीत गुप्ता,अजय शर्मा, अंकित मालिक, आशीष त्यागी तथा अन्य रेजिडेंट शामिल हुए।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh