विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में दुर्गाष्टमी उत्सव
Noida के रजत विहार, सी ब्लॉक सेक्टर 62 में विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में दुर्गाष्टमी उत्सव और गरबा, डांडिया- सिंदूर कार्यक्रम का भव्य आयोजन संपन्न हुआ।
यह आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समृद्धि का उत्कृष्ट उदाहरण रहा। जिसमें पूरे समाज से श्रद्धालु जुड़े और मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए अपने श्रद्धा और समर्पण का परिचय दिया।कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा विधिपूर्वक मां दुर्गा की पूजा-अर्चना एवं शस्त्र पूजन से हुई, जिसने सभी में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया। इस आध्यात्मिकता में माँ दुर्गा की भक्ति भावना में आयोजित यूनाइटेड रजत विहार परिवार की मातृशक्ति द्वारा गरबा और डांडिया के कार्यक्रम में सुंदर प्रस्तुतियां दीं,नृत्य एवं संगीत का सशक्त संचालन एवं निर्देशन श्रीमती ममता गौड़ एवं अंजू रानी ने किया, जिन्होंने हर प्रस्तुति में कला और भक्ति का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।
इस गरबा-डांडिया के कार्यक्रम को हमारी मातृशक्ति ने ‘सिंदूर’ नाम दिया और दुर्गा माता से प्रार्थना की कि समाज और देश के दुश्मनों का नाश जिस तरह से ऑपरेशन ‘सिंदूर’ में किया गया, वैसे ही माता रानी समाज के दुश्मनों व दुष्टों का पूर्ण नाश करें.दुर्गा अष्टमी के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं विहिप नोएडा के जिला अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी ने कहा कि दुर्गाष्टमी हमारे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जीवन का पर्व है, जो मातृशक्ति की ऊर्जा और बच्चों की भक्ति से और भी प्रबल होता है।वहीं मुख्य अथिथि विहिप जिला मंत्री दिनेश महावर ने आयोजन की सामाजिक और सांस्कृतिक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पर्व नई पीढ़ी को हमारी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का सशक्त माध्यम है।
कार्यक्रम अध्यक्ष जी.पी. शर्मा एवं आर आर कसाना ने मिलजुलकर ऐसे आयोजनों की महत्ता पर जोर दिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजक एवं विहिप जिला सह मंत्री राजीव शर्मा ने सभी को धन्यवाद करते हुए कहा कि समाज में मातृशक्ति की भूमिका आज के परिप्रेक्ष्य में बहुत अहम है और हम उनके साथ मिलकर समाज में एकता और सौहार्द के लिए कार्य करते रहेंगे।
कार्यक्रम में विहिप के जिला कोषाध्यक्ष विनोद चौहान, प्रज शर्मा, अक्षित, बॉक्सर, विहिप-बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता, तथाडीडीआरडब्लूए फेडरेशन के अध्यक्ष एन.पी. सिंह और उनकी टीम जितेन्द्र अवस्थी, सुब्रत मोहाकूद, दिनेश सिंह, अरुण गौड़, पंकज कसाना, नवनीत पुरवार, अनिल भट्ट, शक्ति सिंह, सुभाष, मातृशक्ति ममता गौड़, शीतल भाटी, गिन्नी झा, उर्मिला बिष्ट, रोली शर्मा, मोनिका शर्मा, रतनाम पुरवार, नेहा कुमार, राखी बिष्ट, रश्मि रैना, शैला गौड़, कोमल सिंह एवं अन्य सम्मानित महिलाएं व पुरुष और सेंकड़ों की संख्या में निवासी शामिल हुए।
सभी ने गरबा और डांडिया प्रस्तुतियों के माध्यम से आयोजन को एक सांस्कृतिक और भावनात्मक ऊंचाई दी, जिससे कार्यक्रम में ऊर्जा और भक्तिभाव की चमक बढ़ गई।यह आयोजन सोसाइटी के भीतर सांस्कृतिक जागरूकता, आध्यात्मिक ऊर्जा, और सामाजिक सौहार्द्र को सशक्त करने वाला एक उत्कृष्ट प्रयास साबित हुआ, जो आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा और एकता का प्रतीक रहेगा।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh