Homeकमिश्नरेट समाचारनोएडा ज़ोनNoida :“यू०पी० ट्रेड शो–स्वदेशी मेला 2025” का आज भव्य समापन

Noida :“यू०पी० ट्रेड शो–स्वदेशी मेला 2025” का आज भव्य समापन

स्वदेशी मेला 2025”

Noida नोएडा हाट, सेक्टर 33ए में आयोजित 10 दिवसीय “उत्तर प्रदेश व्यापार मेला – स्वदेशी मेला 2025” का समापन हुआ। उत्तर प्रदेश के सहायक आयुक्त राजेंद्र कुमार ने समापन समारोह की अध्यक्षता की।

इस अवसर पर यूपिकॉन कंसल्टेंट पंकज सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।असिस्टेंट कमिश्नर उत्तर प्रदेश राजेन्द्र कुमार ने मेले में लगाए गए विभिन्न वन जनपद–वन उत्पाद (ODOP), हस्तशिल्प, हथकरघा, माटी कला, लकड़ी शिल्प, रेडीमेड वस्त्र, घरेलू उत्पादों एवं स्वयं सहायता समूहों के स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने शिल्पियों, उद्यमियों एवं महिला समूहों से संवाद करते हुए उनके उत्पादों की गुणवत्ता, नवाचार तथा प्रस्तुति की सराहना की।

इस अवसर पर असिस्टेंट कमिश्नर द्वारा सभी प्रतिभागी स्टालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिल्पियों एवं उद्यमियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि “स्वदेशी मेला प्रदेश के कारीगरों की सृजनशीलता, परिश्रम और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। ऐसे आयोजन स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में सेतु का कार्य करते हैं।”मेले के दौरान बड़ी संख्या में नागरिकों ने स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी कर ‘लोकल के लिए वोकल’ अभियान को नई गति प्रदान की। लाइव प्रदर्शन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं शिल्प कार्यशालाएँ मेले की प्रमुख आकर्षण रहीं। आयोजित मेले में कुल बिक्री ₹1,53,72,565 की हुई।

उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार ने बताया कि यह 10 दिवसीय आयोजन प्रदेश के शिल्पियों एवं उद्यमियों के लिए व्यापारिक अवसरों का सशक्त मंच सिद्ध हुआ। उन्होंने सभी प्रतिभागियों एवं नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “स्वदेशी मेले की सफलता में सभी की सहभागिता सराहनीय एवं प्रेरणादायक रही।”

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र