Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाNoida में मोबाइल स्नैचिंग करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

Noida में मोबाइल स्नैचिंग करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

मोबाइल फोन व गले से चेन लूटने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

Noida।राह चलते लोगों के मोबाइल फोन व गले से चेन लूटने वाले दो शातिर बदमाशों को आज थाना सेक्टर-20 पुलिस ने गिरफ्तार किया।बदमाशों की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी नेपाल सरकार और सलमान के रुप में हुयी।

अभियुक्तों के कब्जे से अवैध शस्त्र,चोरी की मोटरसाइकिल, लूट व चोरी के 10 मोबाइल फोन बरामद किया है।बता दे कि अभियुक्तों के खिलाफ नोएडा के थानों में विभिन्न आपराधिक मामलों में 14 मुकदमें दर्ज है।डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि थाना सेक्टर-20 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से मोबाइल फोन स्नैचिंग करने वाले 2 अभियुक्त नेपाल सरकार पुत्र अनिल सरकार तथा सलमान पुत्र अकबर को मल्टीलेवल कार पार्किंग के सामने सेक्टर-18 से गिरफ्तार किया है।अभियुक्त नेपाल सरकार के कब्जे से 1 अवैध तमंचा मय कारतूस, 6 मोबाइल फोन तथा अभियुक्त सलमान के कब्जे से 1 अवैध चाकू व 4 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

डीसीपी ने बताया कि अभियुक्तगण अभ्यस्त अपराधी है, जो एक साथ दो पहिया वाहन पर सवार होकर रात्रि व दिन में निकलते थे और सोसाइटियों, बाजारों आदि में राह चलते व्यक्तियों से मोबाइल फोन लूट व छीनकर फरार हो जाते थे। उन्होंने बताया कि अभियुक्त पकड़े जाने के डर से अपने पास अवैध हथियार रखते थे।यह लोग स्नैच की गयी मोबाइल फोन को राह चलते व्यक्तियों को औने-पौने दामों में बेच देते थे तथा पैसो को आपस में बांट लेते थे तथा उस पैसो से अपने खिलाफ पूर्व में पंजीकृत अभियोग की पैरवी करते थे और खाने-पीने में खर्च करते थे। उन्होंने बताया कि अभियुक्त घटना के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करते थे जिससे ये पकड़े न जा सके।

अभियुक्त नेपाल के खिलाफ 10 तथा सलमान पर 4 मुकदमे Noida के विभिन्न थानों में पूर्व में दर्ज है। पुलिस दोनों बदमाशों के अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र