बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ में रविवार को भव्य धार्मिक आयोजन
Noida जेठा एतवार के पावन अवसर पर सेक्टर-62 स्थित बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ में रविवार को भव्य धार्मिक आयोजन किया गया।
कार्यक्रम शाम 3 बजे से शुरू होकर देर रात तक चलता रहा। इसमें भजन-कीर्तन, सत्संग एवं झंडा समारोह का आयोजन किया गया। बाबा बालक नाथ जी के साथ-साथ गोगा जाहरवीर जी का भी झंडा एवं चादर चढ़ाई गई। इसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया।इस धार्मिक आयोजन का सीधा प्रसारण बाबा बालक नाथ सिद्ध पीठ सेक्टर-62 Noida के यूट्यूब चैनल पर किया गया, जिससे देश-विदेश के श्रद्धालुओं ने भी धार्मिक भजन और सत्संग का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी की मौजूदगी रही।
गौरतलब है कि देश के सबसे बड़े मीडिया हब Noida में हाल ही में नोएडा मीडिया क्लब के चुनाव सम्पन्न हुए थे, जिनमें आलोक द्विवेदी अध्यक्ष चुने गए। आलोक द्विवेदी ने इस मौके पर कहा कि वो महादेव और उनके अवतार बाबा बालक नाथ के भक्त हैं और उनके आशीर्वाद से ही विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उन्हें और उनकी विजय मिली।
कार्यक्रम में क्लब के कोषाध्यक्ष मनोज वत्स और वरिष्ठ पत्रकार मुकेश गुप्ता सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।इस धार्मिक आयोजन में मौजूद श्रद्धालुओं ने नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी और उनकी टीम का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया।
इस मौके पर बाबा बालकनाथ मंदिर के महंत ने आए अतिथियों और भक्तों को आशीर्वाद दिया। इस कार्यक्रम में आचार्य रोहित और ज्योति जी ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में विनोद कुमार, मीना जी, दीपक खन्ना और सुनीला जी मौजूद रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh