Noida प्राधिकरण
Noida के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नाले की बाउंड्री तोड़ते हुए करीब 30 से 40 फीट गहरे, पानी से भरे बेसमेंट में जा गिरी।
इस हादसे में कार चालक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता (27) की मौत हो गयी।बता दे कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस के साथ राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) एवं अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंचीं और रात भर चले बचाव अभियान के बाद शनिवार तड़के शव को बरामद कर लिया गया।आरोप है कि खुले नाले को लेकर कई बार Noida प्राधिकरण से लिखित व मौखिक रुप से मांग की गई थी कि नाले के किनारे मजबूत बैरिकेडिंग, रिफ्लेक्टर और साइन बोर्ड लगाए जाएं।लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कारवाई नहीं हुयी।मिली जानकारी के अनुसार Noida सेक्टर-150 के टाटा यूरेका पार्क निवासी मृतक युवराज मेहता के पिता राजकुमार मेहता ने बताया कि पुत्र शुक्रवार रात लगभग 12 बजे अपने गुरुग्राम स्थित कंपनी में इंजीनियर के पद पर तैनात था। वह अपने कार्यालय से कार मारुति ग्रैंड विटारा संख्या यूपी-16-ईएम-1190 से घर लौट रहा था।
घना कोहरा होने के कारण एटीएस ली-ग्रैंडिओस सोसायटी के पास सड़क किनारे बने गहरे नाले का सही से अंदाजा नहीं लग सका।उनकी कार नाले की बाउंड्री तोड़ते हुए लगभग 70 फीट गहरे पानी से में जा गिरी।हादसे में युवराज की मौके पर ही मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों और चश्मदीदों के अनुसार, हादसे के बाद युवराज कार के अंदर फंस गए थे। बताया जा रहा है कि वह करीब आधे घंटे तक अपने मोबाइल की टॉर्च जलाकर बाहर निकलने का रास्ता ढूंढते रहे और मदद की गुहार लगाते रहे। लेकिन बेसमेंट की गहराई और पानी ज्यादा होने के कारण कोई तुरंत मदद नहीं कर सका।सूचना मिलने पर पुलिस, फायर स्टेशन, एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।जब तक उन्हें बाहर निकाला गया, वह अचेत हो चुके थे। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि उस स्थान पर नाला खुला हुआ है।वहां न तो पर्याप्त बैरिकेडिंग है और न ही रिफ्लेक्टर या चेतावनी संकेतक लगे हुए हैं।
सेक्टर-150 के निवासियों द्वारा पहले भी Noida प्राधिकरण से कई बार लिखित व मौखिक रुप से मांग की गई थी कि नाले के किनारे मजबूत बैरिकेडिंग, रिफ्लेक्टर और साइन बोर्ड लगाए जाएं।जिससे रात के समय या कोहरे में आने-जाने वाले वाहन चालकों को खतरे का संकेत मिल सके। बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
मृतक के पिता ने नॉलेज पार्क थाने में Noida प्राधिकरण के खिलाफ तहरीर दी है।उन्होंने मांग की है कि इस मौत के लिए जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए।आरोप है कि सिस्टम की लापरवाही ने उसे लील लिया
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

