Noida में कल आयेंगे CM Yogi प्रशासन तैयारी में जुटा
Noida उत्तर प्रदेश के CM Yogi कल 8 मार्च को जिले में आएंगे। यहां मुख्यमंत्री जिले को कई सौगात दे सकते हैं।
यहां वह सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेक्टर-145 में सॉफ्टवेयर कंपनी एमएक्यू के डेवलप सेंटरऔर डेटा सेंटर (सेक्टर-132 में सिफी के डेटा सेंटर प्रोजेक्ट) का लोकार्पण करेंगे।इसके अलावा सेक्टर-145 में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के डेवलपमेंट सेंटर की भी नींव रखी जाएगी।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत लोन पाने वाले युवाओं को चेक देकर इस योजना का प्रदेशव्यापी शुभारंभ करेंगे।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन तैयारियां पूरी करने में जुटा है।कार्यक्रम के मुताबिक वह सुबह 10 बजे जारचा के एनटीपीसी पहुंचेंगे। यहां वह महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करेंगे।इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। कोट का पुल पर सोलर एनर्जी से जुड़ी कंपनी का लोकार्पण करेंगे। यहां से वह गौतमबुद्धनगर यूनिवर्सिटी पहुंचेंगे।अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन की वजह से ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान तैयार किया है। जिसमें तीनों जोन को शामिल किया गया है।साथ ही सभी मार्गों पर ट्रैफिक कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।ताकी ट्रैफिक उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने बताया कि नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा जोन मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh