खाद्य सुरक्षा विभाग
Noida खाद्य सुरक्षा विभाग का दीपावली के दृष्टिगत छापामार अभियान चलाया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सय्यद इबादुल्लाह ,विशाल गुप्ता, रविंद्र नाथ वर्मा एवं अमर बहादुर सरोज की टीम द्वारा मिर्जापुर रोड रबूपुरा स्थित तंजीम की टोफू निर्माणशाला से टोफू का नमूना जेवर स्थित मंगला ट्रेडर्स से हल्दी पाउडर का नमूना लिया गया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी मालती द्वारा मिर्जापुर रोड दनकौर स्थित एवन डेयरी से पनीर का नमूना लिया गया । खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस के पांडेय एवं ओ. पी. सिंह की टीम द्वारा सेक्टर 39 नोएडा थाना से मोटर साइकिल से दूध विक्री करने वाले मनोज चौहान से गव्यधारा ब्रांड के गाय के दूध के नमूने संग्रहीत किए गए। पूछने पर मनोज द्वारा गव्य धारा का पैकर ग्राम-सोरखा नोएडा में बताया गया। तत्पश्चात टीम द्वारा ग्राम ग्राम-सोरखा पर निरीक्षण किया गया तथा दिवाकर पाण्डेय से गाय के दूध का एक नमूना संग्रहीत किया।
इस प्रकार कुल 6 नमूने संग्रहीत कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। जनपद में विभाग द्वारा अभियान लगातार जारी रहेगा।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh