Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाNoida :मजबूत मन, खुले दरवाजे’ के संदेश के साथ वाई हेल्थ एंड...

Noida :मजबूत मन, खुले दरवाजे’ के संदेश के साथ वाई हेल्थ एंड एक्सेसिबिलिटी समिट का हुआ अयोजन

नोएडा के होटल रेडिसन में स्वास्थ्य एवं सुगम्यता शिखर सम्मेलन 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन

Noida: शुक्रवार को नोएडा के होटल रेडिसन में स्वास्थ्य एवं सुगम्यता शिखर सम्मेलन 2025 का युवा भारतीयों द्वारा सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में नीति निर्माताओं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों, कॉर्पोरेट नेताओं और सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य, नशा-मुक्ति और सुलभता से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श करना था। सम्मेलन की थीम “स्ट्रांग माइंडस, ओपन डोर्स ” रही, जो समग्र स्वास्थ्य और समावेशी विकास के प्रति वाई की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। वाई एक्सेसिबिलिटी चेयर दर्शन मूथा ने स्वागत भाषण दिया, जबकि हेल्थ चेयर रोहित पुरी ने विषय की रूपरेखा रखी। मुख्य अतिथि Noidaविधायक पंकज सिंह ने युवाओं की भागीदारी और सामुदायिक स्वास्थ्य पहल की आवश्यकता पर जोर दिया। रीजनल राउंडटेबल्स के निष्कर्ष शर्मिला देवी और सिल्विया जॉन ने साझा किए।

गौतमबुद्ध नगर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ. आर. एन. मिश्रा ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य जीवन की प्राथमिकता होनी चाहिए और आत्म-सहानुभूति को जीवन-कौशल के रूप में अपनाने की जरूरत है। “ब्रेकिंग द साइलेंस” सत्र में डॉ. मिमांसा सिंह, डॉ. रोमा कुमार और ज्योति रामचंद्रन (यूनिसेफ) ने कार्यस्थलों और समुदायों में संवाद और सहानुभूति की संस्कृति विकसित करने पर जोर दिया। “बियॉन्ड बैरियर्स” सत्र में वरिजा बजाज, अरमान अली, प्रवीन प्रकाश अंबष्टा और रूम रौका ने कहा कि “नथिंग अबाउट यस, विथाउट यस ” के सिद्धांत पर ही सच्चा समावेशन संभव है। सरकारी पहलों पर दामिनी ने ई संजीवनी, जन औषधि केंद्र और कैंसर की जांच जैसी योजनाओं की जानकारी दी। “

रिपल इफेक्ट” सत्र में वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र शर्मा और कारगिल वीर दीपचंद ने सहकर्मी सहयोग और नीति सुधार को सामूहिक बदलाव का साधन बताया। समापन सत्र में वाई नोएडा को-चेयर रवनीत ओबेरॉय ने कहा कि “स्वास्थ्य और सुलभता भारत के विकास की दो महत्वपूर्ण कड़ियाँ हैं।”

कार्यक्रम का समापन नेटवर्किंग लंच के साथ हुआ, जहाँ प्रतिभागियों ने भविष्य की साझेदारियों पर चर्चा की।

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र