महिला किराएदार को जड़ा थप्पड़
Noida में एक वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक मकान मालिक अपनी महिला किरायेदार को थप्पड़ मारता हुआ दिखाई दे रहा है।ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।
मामला नोएडा के सेक्टर-22 स्थित चौड़ा रघुनाथपुर का है।आरोप है कि मकान मालिक ने महिला किरायेदार के साथ बदसलूकी की और उसका हाथ पकड़कर मकान के बाहर खींचा।इस दौरान मकान मालिक ने किराएदार के पूरे परिवार के साथ मारपीट की।मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित परिवार ने बताया कि हम लोग अपने परिवार के साथ नोएडा के सेक्टर-22 स्थित चौड़ा रघुनाथपुर में हरिओम प्रजापति के मकान में किराये पर रहते है। वहां रहने वाले एक दूसरे किरायेदार ने सीढ़ियों पर कूड़ा रख दिया था।
इसी बात पर मकान मालिक भड़क गया और उसने गुस्से में महिला का हाथ पकड़कर उसे बाहर खींचा और थप्पड़ जड़ दिया।आरोप है कि इसके बाद मकान मालिक और उसके परिवार के लोगों ने घर में घुसकर पूरे परिवार के साथ मारपीट की।उसके बाद सीसीटीवी बंद करके, उनके साथ बदसलूकी भी की गयी।बता दें कि अब पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगाई है।साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि मकान मालिक लगातार मकान खाली करने का दबाव बना रहा है, जबकि उनके पिता ने मकान मालिक के यहां काम किया था और उसके 6 लाख रुपये अभी बकाया हैं।वही पुलिस ने केस दर्ज करके, मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh