सरकार ने जीरो टॉलरन्स की नीति अपनाते हुए भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाई
Noida के समाजसेवी डॉक्टर रंजन तोमर द्वारा एक महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है कि सरकार ने जीरो टॉलरन्स की नीति अपनाते हुए भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाई है।
आरटीआई के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में पिछले तीन सालों में 27 सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार हुए है।बता दे कि नोएडा के समाजसेवी डॉक्टर रंजन तोमर ने एंटी करप्शन ब्रांच ,दिल्ली सरकार में एक आरटीआई दाखिल कर कुछ सवाल पूछे थे , जिसमें पहले सवाल में यह जानकारी मांगी गई थी की पिछले तीन वर्षों में कितने सरकारी कर्मचारी भ्रष्टाचार के आरोपों में गिरफ्तार हुए इसके जवाब में ब्रांच का कहना है की सं 2023 में कुल 14 कर्मचारी गिरफ्तार हुए जबकि 2024 में यह आंकड़ा 07 का रहा और अबतक 2025 में कुल 06 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है।इन आंकड़ों से यह ज़रुर लगता है
कि भ्रष्टाचार पर वार पिछले दो वर्षों में कुछ कम हुआ है , और सरकार को इसपर काम करने की ज़रूरत है।दूसरे सवाल में डॉक्टर तोमर ने पूछा था कि कोई भी आम आदमी विजिलेंस विभाग में किसी कर्मचारी की शिकायत कैसे कर सकता है , उसके जवाब में ब्रांच का कहना है की यह सूचना www. ://vcims.delhi.gov.in पर की जा सकती है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh