Noida डाoअब्दुल कलाम जयंती
Noida भारतीय सोशलिस्ट मंच ने सेक्टर 11 स्थित प्रदेश कार्यालय पर पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न मिसाइल मैन डाoअब्दुल कलाम की जयंती मनाई। इस अवसर पर डॉo अब्दुल कलाम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की। देश और समाज के उत्थान में उनके संघर्ष को याद किया। इस अवसर पर कहाँ कि डॉo अब्दुल कलाम ने पूरी जिंदगी देश और समाज को समर्पित कर दी।
आज हम परमाणु शक्ति हैं तो डॉo अब्दुल कलाम की वजह से हैं।आज के युवाओं को डॉo अब्दुल कलाम के संघर्ष से सीख लेनी चाहिए। जिस तरह से अभाव में रहते हुए डाo कलाम ने बुलंदी छुई, उससे हमें यह सीख मिलती है कि यदि हमारे हौसले बुलंद हों तो कोई परेशानी हमारा रास्ता नहीं रोक सकती। राष्ट्रपति रहते हुए डॉo कलाम ने राष्ट्रपति भवन में फिजूल के खर्चे पर भी अंकुश लगा दिया था। तब उन्होंने कहा था कि मुझे तो रहने के लिए एक कमरा ही बहुत है। डॉo कलाम का जीवन कितना सादगीपूर्ण और ईमानदारी से परिपूर्ण रहा।
इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब उनका देहांत हुआ तो उनके पास कुछ कपड़े और किताबें ही मिली। इस मौके पर प्रवक्ता चरण सिंह राजपूत, देवेन्द्र सिंह अवाना,जिलाध्यक्ष देवेन्द्र गुर्जर, विक्की तंवर, उस्मान भड़ाना,रामेश्वर,शकील,नदीम,पप्पू, नीले आदि मौजूद रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar