भारतीय महिला टीम की जीत
Noida।आज शहर की लगभग 115 एनजीओ के समूह एक्टिव एनजीओ ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप जीत का जश्न मनाया।
इस दौरान संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने अपने कार्यक्षेत्र के बारे में एक एक करके जानकारी सांझा की , जिससे संस्थाओं का परस्पर सहयोग बनने हेतु नए रास्ते खुल सकें , इसके साथ ही कई नई संस्थाओं को इस समूह का हिस्सा बनने का मौका भी इस दौरान मिला।कार्यक्रम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा विश्व विजेता बनने की ख़ुशी का जश्न मनाया गया एवं विधायक पंकज सिंह ने कहा की भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर पुरे देश को गर्व है ,
एवं उनके जज़्बे के कारण अगली पीढ़ियां प्रेरित होंगी , उन्होंने एक्टिव एनजीओ समूह का समर्थन देते हुए कहा की उनका साथ समूह के साथ हमेशा रहेगा, जल्द ही वह एक औपचारिक मुलाकात में अधिकारीयों और एनजीओ के पदाधिकारियों के साथ शहर की समस्याओं के निस्तारण हेतु एक बैठक आयोजित करवाएंगे।

कार्यक्रम में कर्नल अमिताभ अमित और विक्की यादव द्वारा गायन की शानदार प्रस्तुति दी , इस दौरान एक्टिव एनजीओ के एडमिन डॉक्टर अशोक श्रीवास्तव एवं डॉक्टर रंजन ने सभी संस्थाओं का धन्यवाद किया और कहा की समूह की भिन्न संस्थाएं लगातार बढ़ चढ़कर समाज के लिए कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में वैद्य अच्युत कुमार त्रिपाठी, राजीव अजमानी , यू के भारद्वाज ,कल्पना भूषण ,ममता तिवारी ,प्रिंस शर्मा ,आदित्य श्रीवास्तव ,आरएन श्रीवास्तव ,सचिन गुप्ता , दुर्गा प्रसाद दुबे ,प्रिया शर्मा , प्रियंका गुप्ता , गजानन माली , डॉक्टर सुनीता जेटली , विवेक श्रीवास्तव , लायन अरुणा बंसल, लायन जयश्री श्रीवास्तव, अमन खन्ना , श्री मुरलीधरन , प्रेरित मान सिंह, नीरज भटनागर, अवनिन्द्र ठाकुर, श्रीमती पूनम, डॉ. वंदना माथुर,रेनूबाला शर्मा, विमला पाटनी समेत बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
