भंगेल एलिवेटेड रोड
Noida ग्रामीणों की पार्किंग की समस्या को लेकर आज नोएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन Noida विधायक पंकज सिंह से मिला।
इस दौरान नोवरा संस्था ने विधायक से भंगेल एलिवेटेड रोड के नीचे पार्किंग बनाने की मांग की।बता दे कि ग्रामीण क्षेत्र की सबसे बड़ी मार्किटों में से भंगेल एवं सलारपुर एक मार्किट है।इस दौरान संस्था के अध्यक्ष रंजन तोमर कहा कि भंगेल एलिवेटेड रोड अगले माह शुरू होने की खबरें समाचार पत्रों में छापी गयी हैं , ग्रामीणों और संस्था की मांग पर बनवाये गए इस भव्य एलिवेटेड रोड से कई गाँवों का फ़ायदा होगा और शहर को भीषण जाम से निजात मिलेगी ,किन्तु भंगेल और सलारपुर साथ ही बरोला जैसी प्रमुख ग्रामीण मार्केटों में पिछले चार साल से व्यापारियों को भारी नुक्सान हुआ है , और खरीदार पार्किंग न होने की वजह से यहाँ आना छोड़ चुका है
संस्था द्वारा पहले भी इस विषय पर चर्चा हो चुकी है की Noida प्राधिकरण द्वारा अधिकृत पार्किंग एलिवेटेड रोड के नीचे बनवाई जाए , पहले सीईओ रही ऋतू माहेश्वरी अथवा आज के सीईओ लोकेश एम् से भी इस विषय पर संस्था की बात हो चुकी है , वस्तुतः एलिवेटेड रोड के नीचे जगह उपलब्ध है और एन्क्रोचमेंट के कारण मार्किट की स्तिथि ख़राब हो रही है , पार्किंग होने से वहां मार्किट फिरसे आबाद होगी अब समय आ चुका है के पार्किंग के कार्य को मूर्त रूप दिया जाए , एलिवेटेड रोड के नीचे रोड बनवाने , सुंदरता बढ़ाने हेतु पेंटिंग , पेड़ आदि लगवाने एवं पार्किंग के ठेके छोड़े जाने की मांग भी विधायक के सामने रखी गई।
इस दौरान भंगेल निवासी एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित त्यागी ने भी भंगेल और सलारपुर में पार्किंग की आवश्यकता से अवगत करवाया , उन्होंने कहा की भंगेल में रोड के बनने से बहुत सी समस्याओं का समाधान हो जायेगा।भंगेल एलिवेटेड रोड के नीचे टूटे हुए रोड को भी प्राधिकरण जल्द दुरुस्त करे तो मार्किट फिर से अपने चरम पर आ सकेगी।उन्होंने कहा की पिलखुआ कसबे में भी पार्किंग की सुविधा के पुल के नीचे बनाई गई है जिससे वहां व्यापारियों को सहूलियत हुई है।
विधायक पंकज सिंह ने कहा कि वह इस बाबत जल्द ही प्राधिकरण को निर्देश देंगे और भंगेल में पार्किंग समेत अन्य सभी सुविधाओं के लिए भी सीईओ, नोएडा प्राधिकरण से बात करेंगे।इस दौरान नोवरा महासचिव पुनीत राणा भी उपस्थित रहे।