बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के विरुद्ध हो रही लक्षित हिंसा और हत्याओं के विरोध में एक विशाल विरोध प्रदर्शन
Noida :विश्व हिंदू परिषद (विहिप) नोएडा महानगर द्वारा बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के विरुद्ध हो रही लक्षित हिंसा और हत्याओं के विरोध में एक विशाल विरोध प्रदर्शन यात्रा का आयोजन किया गया।
यह यात्रा प्रातः 11:30 बजे नोएडा स्टेडियम (गेट नं. 4, सेक्टर 21A) से प्रारंभ होकर, sector 20 थाना, बी एस एन एल चौराहे से होते हुए जिलाधिकारी (DM) चौराहा, सेक्टर 27 तक निकाली गई. और, जिलाधिकारी (DM) चौराहे पर बांग्लादेश के राष्ट्रपति यूनुस खान का पुतला फूंका गया. इस विरोध प्रदर्शन यात्रा में नोएडा का हिंदू समाज उमड़ पड़ा, हिंदू समाज का नौजवान, बुजुर्ग, मातृशक्ति, बच्चों को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर इतना रोष था कि एक क्षण को भी जिहादी मानसिकता वाले देश बांग्लादेश के विरोध में लगातार ऊंची आवाज में नारे लगते रहे।
विहिप Noida महानगर के मंत्री दिनेश महावर ने हिंदू समाज का आह्वान किया कि वे हिंदुओं पर इस संकट की घड़ी में एकजुट होकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

विश्व हिंदू परिषद पूरे भारत के हिंदू समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए बांग्लादेश में हो रहे नरसंहार की कठोरतम शब्दों में निंदा करती है।क्षेत्रीय सुरक्षा पर चिंता: विहिप Noida विहिप महानगर अध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी ने कहा कि ये जघन्य अपराध न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन हैं, बल्कि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए भी एक गंभीर खतरा हैं।
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश विनायक ने किया और साथ में प्रांत अध्यक्ष सुशील जैन, प्रांत संगठन मंत्री अरुण कुमार, प्रांत उपाध्यक्ष छाया सिंह, विभाग मंत्री ललित शर्मा, विभाग संयोजक सुमित यादव, महानगर सह मंत्री राजीव शर्मा, प्रवेश द्विवेदी, कोषाध्यक्ष विनोद चौहान, उपाध्यक्ष सत्यवीर सिंह , अनुराधा सक्सेना, बजरंग दल संयोजक जितेंद्र, प्रेम भारद्वाज, रोहित शर्मा, चंदन, प्रचार प्रमुख राहुल दुबे, विधि प्रकोष्ठ संयोजक विपुल जौहरी, रितेश दुग्गल, समरसता प्रमुख श्यामवीर शर्मा, वीरू कुमार, बलोपासना प्रमुख रवि कुमार, सत्संग प्रमुख विष्णु शर्मा, साप्ताहिक मिलन प्रमुख नितेश कुमार और विहिप के नोएडा महानगर व प्रखंडों, खण्डों की कार्यकारिणी सभी सदस्य, शहर के विभिन्न हिंदू संस्थाओं, समाज के प्रतिनिधियों और हजारों की संख्या में संत, मातृशक्ति, हिंदू समाज के लोग प्रदर्शन में शामिल हुए।
संगठन ने भारत सरकार से मांग की है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल प्रभाव से कड़े कदम उठाए जाएं। विश्व हिंदू परिषद समस्त हिंदू समाज से आग्रह करती है कि धर्म और मानवता की रक्षा के लिए एकजुट हों और इन जघन्य अपराधों के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करें।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
