Noida में प्रदूषण का लगातार बढ़ता स्तर
Noida ईडब्ल्यूएस पॉकेट 7 सेक्टर 82 में आरडब्ल्यूए द्वारा प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने पर यहां के निवासियों को मास्क बांटने का काम किया।
इस अवसर पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने कहा कि नोएडा में प्रदूषण का लगातार बढ़ता स्तर लोगों की दम घोंट रहा है। प्रदूषण के कारण आंखों में जलन हो रही है साथ ही सांस लेने में बेहद तकलीफ हो रही है। नोएडा प्राधिकरण को इस प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सक्रिय रूप से कार्य करना चाहिए। सेक्टरों में पानी का छिड़काव हो जिससे प्रदूषण से कुछ राहत मिल सके साथ ही एनजीटी को नियमों का कड़ाई से पालन कराना चाहिए। खतरनाक प्रदूषण को देखते हुए छोटे बच्चों की छुट्टी कर देना चाहिए। जानलेवा प्रदूषण से बचने के लिए सभी लोग मास्क का प्रयोग जरूर करें।
यह प्रदूषण कई घातक बीमारियों को जन्म दे सकता है। बचाव ही सुरक्षा है।इस अवसर पर सुशील पाल, विकास कुमार, रमेश शर्मा, विष्णु शर्मा, दीपक मेहरा, राजेश पाठक, देवेंद्र गुप्ता सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

 
                                    