व्यापारियों संग बैठक
Noida उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर विभाग के प्रमुख सचिव देवराज ने आज सेक्टर 148 के वाणिज्य कर विभाग के ऑफ़िस में व्यापारियों संग बैठक की।
Noida के उद्यमी व व्यापार मंडल के सदस्य आज इस मीटिंग में पहुँचे।उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल ने मुख्य सचिव के समक्ष व्यापारियों को हो रही परेशानी के बारे में अवगत कराया।प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन ने बताया कि मुख्य सचिव को सात सूत्रीय माँगो का ज्ञापन सौंपा गया।विकास जैन ने बताया कि भविष्य में व्यापारी कैसे सुरक्षित रहे हैं और किस प्रकार अपने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाएँ इसके लिए मुख्य सचिव श्री देवराज ने व्यापारियों को संबोधित किया।प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल अग्रवाल ने कहा कि यदि व्यापारियों की गलती पर उन्हें दंडित किया जाता है तो अधिकारी के गलती किए जाने पर भी उन्हें दंडित किया जाए और उनकी कम से कम दो दिन की सैलरी अवश्य काटी जाए।
प्रदेश महामंत्री सचिन गोयल ने कहा कि ट्रांसपोर्टरों को और अधिक सुविधाएँ प्रदान की जाए और काग़ज़ी कार्रवाई को कम करवाया जाए।पीजी असोसिएशन से प्रदेश कोषाध्यक्ष अंकुर बंसल और उद्योग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने भी अपनी बातें प्रमुख सचिव के समक्ष रखी।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन द्वारा निम्नलिखित सात सूत्रीय माँगें रखी गयी।पहली गाड़ियों को छोटी मोटी क्लीरेक्ल मिस्टेक होने पर डिपार्टमेंट द्वारा गाड़ी को तुरंत छोड़ा जाए और जो भी जुर्माना हो उससे वहीं वसूला जाए,दूसरी टैक्स चोरी की मंशा ना लगने पर उचित रूप से पड़ताल करवाई जाए और केवल ड्राइवर के बयान पर गाड़ी को ना पकड़ा जाए,तीसरी विभाग द्वारा छह साल से पुराने केस ना खोले जाएं क्योंकि व्यापारी कब तक अपने खातों का हिसाब किताब रखेगा l
इस एवज़ में 10 से 20 साल पुराने नोटिस व्यापारियों को मिल रहे हैं जो बहुत बड़ी दुविधा का कारण है। चौथी व्यापारियों और उद्यमियों के खाते सीज करने से पहले व्यापारियों को सूचित किया जाए,पाँचवी वाणिज्य कर विभाग में पंजीकृत व्यापारियों और उद्यमियों का बीमा केवल दुर्घटना बीमा न हो बल्कि यदि व्यापारी की मृत्यु किसी भी कारण से हो जाए तो उसे उचित राशि दी जाए,
छठी अधिकारियों और व्यापारियों में समन्वय स्थापित करने के लिए समय समय पर सभी बाज़ारों में कैंप लगाने की सुविधाएँ की जाए और सातवीं प्रत्येक ज़िले में वाणिज्य कर विभाग का व्यापारी सहायता केन्द्र खोला जाए यदि किसी व्यापारी को कोई समस्या हो तो उससे वो संपर्क कर सके।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh