Deputy CM ब्रजेश पाठक
Noidaआज सोमवार कोप्रदेश के Deputy CM ब्रजेश पाठक ने सेक्टर-14 स्थित गोशाला का निरीक्षण किया।गोशाला में खामियां मिलने परनाराजगी व्यक्त की।इस दौरानडीएम मेधा रुपम,सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष मौजूद रहे।
बता दे कि Deputy CM ने निरीक्षण के दौरान पाया कि जो चारा गायों को खिलाया जा रहा है वह पुराना है। जब इस संम्बध में गौसेवक से पूछा गया उन्होंने सच को छिपाने का प्रयास किया लेकिन सच सबके सामने आ गया।इस पर उन्होंने डीएम और प्राधिकरण को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए।इस पर उन्होंने डीएम और प्राधिकरण को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए।
Deputy CM ने यह भी कहा कि सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि गौशाला में गायों को उत्तम चारा, स्वच्छ पानी और उचित देखभाल मिलती रहे।उन्होंने गौशाला की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि गायें यहां स्वस्थ और हष्ट पुष्ट दिख रही हैं
लेकिन छोटे-छोटे सुधार किए जाने बेहद जरुरी हैं।इसके बाद Deputy CM ने JIMMS अस्पताल के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निरीक्षण किया और एक्स-रे मशीन का उद्घाटन किया।उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक भी की जाएगी।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

