नो हेलमेट नो पेट्रोल
Noida: प्रदेश में परिवहन विभाग द्वारा ‘नो हेलमेट नो फ्यूल’ अभियान शुरू किया गया है. जिसके बाद 26 जनवरी से बिना कैप के साइफन पर पेट्रोलियम पदार्थ नहीं मिल सकेगा। इसलिए अगर आप बिना हेलमेट के पेट्रोल डलवाने पंप पर जाते हैं तो अपनी आदत को सुधार लीजिए।विभाग ने सभी को नोटिस भेजकर नो हेलमेट नो फ्यूल स्लोगन के होर्डिंग लगाने के आदेश दिए हैं।
साथ में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी करने को कहा है। इसी क्रम में आज नोएडा ट्रैफिक पुलिस और ट्रैफिक वालंटियर्स के सहयोग से नोयडा की 7X वेलफेयर टीम ने सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान नोएडा के सेक्टर 72 पेट्रोल पंप पर नो हेलमेट नो पेट्रोल के बारे में आम जनता कोजागरुक किया।वैसे तो टीम और ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से जागरुकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है।ऐसे में शायद इस कानून से दोबारा लोगों मे इसके प्रति गंभीरता नजर आए।टीम के सदस्य ब्रजेश शर्मा का कहना है
कि शहर में जो प्लास्टिक हेलमेट धड़ल्ले से बेचे जा रहे है उसे पूरी तरीके से बंद करने का आव्हान भी सरकार द्वारा किया जाना चाहिए।प्लास्टिक हेलमेट सिर्फ चालान से बचाता है न कि जीवन बचाने में कोई मदद कर पाता है।आज के अभियान में जहां पेट्रोल पंप स्टाफ का भरपूर सहयोग मिला। वही इसे और पेट्रोल पंप पर भी आने वाले दिनों में चलाकर जागरूक किया जाएगा।
आज के अभियान में ट्रैफिक टीम से ट्रैफिक अंकल राकेश यादव, आलम का सहयोग और टीम से ब्रजेश शर्मा ,विक्रम सेठी , महेश कुमार और श्रेया,राकेश झा उपस्थित रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh