अज्ञात महिला की हत्या का खुलासा
Noida (गिरीश नारायण)। थाना सेक्टर-39 पुलिस ने बीते 6 नवंबर को नाले में मिले अज्ञात महिला के सरकटे शव की गुत्थी सुलझाते हुए हत्या के आरोपी मोनू सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसकी निशादेही पर आला-ए-कत्ल गडांसा, शव से काटे गए अवशेष, बस में बिछी मैट तथा पूरी घटना में प्रयुक्त बस को भी बरामद कर लिया है।
Noida जोन के डीसीपी यमुना प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया की नाले में महिला का शव मिलने के बाद घटना के बाद शव की शिनाख्त और आरोपी की तलाश के लिए 9 पुलिस टीमें गठित की गईंथीं,जांच के दौरान टीमों ने 5,000 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले,1100 वाहनों की ट्रैकिंग की,इस दौरान 44 संदिग्ध वाहनों के ड्राइवरों/मालिकों से पूछताछ की, जाँच के दौरान ही पुलिस टीम को एक सफेद/नीली बस जिसका नम्बर UP16KT0037 को संदिग्ध हालात में घटना स्थल की ओर जाती दिखाई दी जाँच में पता चला कि बस ड्राइवर मोनू सोलंकी बरौला में रहता है।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि बरौला क्षेत्र की एक महिला प्रीति यादव उर्फ प्रीति देवी कई दिनों से लापता है और उसका मोनू से विवाद चल रहा था, जिसके बाद लोकल इंटेलिजेंस की मदद से पुलिस ने 14 नवंबर को मोनू सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने किए चौंकाने वाले खुलासे
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त मोनू ने बताया की बरौला में स्थित एक जींस फैक्ट्री में साथ काम करने के दौरान उसकी प्रीति से जान पहचान हो गयी थी,जान-पहचान बढ़ने पर दोनों के अनैतिक संबंध बन गए,मोनू के अनुसार कुछ समय बाद प्रीति उससे बार-बार झगड़ा करती थी, पैसे लेती थी और उसे ब्लैकमेल कर रही थी,यहाँ तक कि वह पहले से ही शादीशुदा मोनू के परिवार को भी धमकाने लगी थी।
अभियुक्त ने बताया कि गुस्से में उसने प्रीति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और 5 नवंबर को वह प्रीति को अपनी बस में बैठाकर ले गया, रास्ते में हुए विवाद के दौरान उसने पहले से छुपाकर रखे गडांसे से उसकी गर्दन काट दी, फिर पहचान छुपाने के लिए हाथ भी काट दिए, और शव को नाले में फेंक दिया।
अन्य अवशेष और गडांसा उसने सिद्धार्थ विहार, गाजियाबाद के पास सूखे नाले में फेंक दिए थे। फॉरेंसिक जांच में बरामद सामान पर मानव रक्त की पुष्टि हुई है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh


