नखरा वखरा लेडीज़ क्लब
Noida के सेक्टर 76 स्थित एक बेंक्विट हॉल में पूरी धूमधाम और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की आयोजिका शिवानी गुप्ता और उनकी टीम ने बताया कि यह कार्यक्रम खास उन सभी महिलाओं को समर्पित था, जो करवा चौथ के दिन पूरे दिन निर्जला व्रत रखकर अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना करती हैं,
दिल्ली-एनसीआर की सैकड़ों महिलाओं ने इस विशेष आयोजन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और त्योहार से पहले एकजुट होकर जश्न मनाया।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लोकप्रिय आरजे राहुल मकीन रहे जिनकी मौजूदगी ने आयोजन में चार चांद लगा दिए,उन्होंने कार्यक्रम में आई सभी महिलाओं का मनोरंजन किया, इस दौरान महिलाओं द्वारा डांस परफॉर्मेंस, रैंप वॉक, और थीम आधारित एक्टिविटीज़ ने दर्शकों का दिल जीत लिया,महिलाओं के यहाँ लिए स्पेशल शॉपिंग स्टॉल्स, ट्रेडिशनल ज्वेलरी, एथनिक वियर और करवा चौथ के पूजन सामग्री की आकर्षक रेंज उपलब्ध रही। साथ ही खान-पान के लजीज़ व्यंजनों और मिठाइयों ने सभी के स्वाद को और भी खास बना दिया।

इस आयोजन का उद्देश्य न केवल महिलाओं के इस विशेष व्रत को सम्मान देना था, बल्कि उनके लिए एक ऐसा मंच तैयार करना था जहाँ वे अपने त्योहारी उत्साह को खुलकर मना सकें।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
