शादी-विवाह में हो रहे फिजूल खर्ची जैसी कुरीतियों को दूर करने की पहल
Noida समाज में दहेज प्रथा और शादी-विवाह में हो रहे फिजूल खर्ची जैसी कुरीतियों को दूर करने की पहल करते हुए भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने कैमराला चक्रसैनपुर निवासी संगठन के प्रदेश संगठन मन्त्री अपने भतीजे डाक्टर संजीव भाटी के पुत्र हर्षित भाटी की सोमवार को सगाई मै 101 रुपए लेकर पहल की है।
बलराज भाटी ने बताया कि समाज में दहेज जैसी कुरीतियां समाज को दीमक की तरह खोखला बनाती जा रही हैं दहेज के कारण बेटियों की हत्याएं हो रही है सोमवार के मेरे भतीजे डाक्टर संजीव भाटी के पुत्र हर्षित भाटी की सगाई रिसतल गाजियाबाद निवासी मनोज की पुत्री तनू के साथ बडी सादगी तरीके से सम्पन्न हुयी। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी ने बेटी के पिता से सगाई से लेकर विवाह तक 101 रुपए दहेज मै लेने का अनुरोध किया था
जिस पर समाज के सम्मानित लोगों ने दोनों परिवार के सदस्यों की इस पहल की सराहना की है और समाज को एक नई दिशा की ओर ध्यान आकर्षित करने का कार्य किया है।इस अवसर पर लडका व लडकी पक्ष व समाज के सम्मानित लोग मौजूद रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh