पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने थाना सेक्टर-126 के थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार को लाइन हाजिर
Noida महिला वकील को अवैध हिरासत में रखने और यौन उत्पीड़न के मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने थाना सेक्टर-126 के थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया।
बता दे इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी सख्त रुख अपनाते हुए केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार और नोएडा पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इसके अलावा संबंधित अवधि का सीसीटीवी फुटेज सीलबंद लिफाफे में पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।सुप्रीम कोर्ट सात जनवरी को इस मामले में अगली सुनवाई करेगा।आपको बता दे कि महिला वकील का आरोप है कि वह तीन दिसंबर को थाना सेक्टर-126 में अपने एक क्लाइंट के मामले की पैरवी के लिए पहुंची थीं।इस दौरान थाना पुलिस ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें करीब 14 घंटे तक हिरासत में रखा। महिला वकील ने पुलिस पर अभद्रता, यौन उत्पीड़न समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

इन आरोपों को लेकर महिला वकील ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए त्वरित कार्रवाई के संकेत दिए और सभी संबंधित पक्षों से जवाब मांगा है।सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई की तारीख सात जनवरी तय की है।अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था राजीव नारायण मिश्र का कहना है
कि इस जांच की निष्पक्षता बनी रहे।इस कारण एसएचओ को हटाया गया है। इस मामले में पुलिस की जांच चल रही है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
