shuttering गिरने से मौत
Noida: Sec 63 में गुरुवार रात एक निर्माणाधीन मकान का ‘कवरिंग’ (विकास कार्य के लिए बनाया गया लकड़ी का ढांचा) तेज हवा के कारण गिर गया और जिसके कारण shuttering गिर गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। उत्तर प्रदेश के Noida में गौतमबुद्ध नगर का पुलिस मुख्यालय क्षेत्र। नुकसान हुआ.
shuttering
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि थाना Sec 63 क्षेत्र में यादराम मार्केट के पास एक व्यक्ति कामकान बन रहा है और निर्माणकार्य के लिए ‘शटरिंग’ बनाई गई थी जो रात करीब 11 बजे तेज हवाऔर आंधी के कारण गिर गई।उन्होंने बताया कि shuttering’ गिरने से मकान की दीवार भी टूट गई और ईंट तथा बांस-बल्ली पड़ोसके मकान में सो रहे हरिओम और संतोष के ऊपर जा गिरी।
इस घटना में वास्तव में दोनों को नुकसान हुआ। इलाज के लिए उसे आपातकालीन क्लिनिक में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान हरिओम की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि Sec 63 पुलिस मुख्यालय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar
ये भी पढ़े:-. http://child labor बालश्रम उन्मूलन अभियान के तहत 15 बच्चों को रेस्क्यू किया गय