फोटोग्राफी प्रतियोगिता का समापन
Noida युवा क्रांति सेना के तत्वावधान में सेक्टर-62 स्थित एवियार एजुकेशनल हब में आयोजित तीन दिवसीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी “फ्रेम्स ऑफ चेंज: ए लेंस ऑन लाइफ” का समापन हुआ।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि ईस्ट दिल्ली के जिला अधिकारी अमोल श्रीवास्तव, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल, इंडिया टुडे के ग्रुप फोटो एडिटर बनदीप सिंह, जूरी मेंबर एवं वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट प्रकाश सिंह और नरेंद्र सिंह बिष्ट (डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी, फॉर्च्यून मैगजीन) मौजूद रहे।कार्यक्रम में उद्योगपति गौरव मेहरोत्रा, सतनारायण गोयल, डीडी तिवारी, ओमवीर यादव, जितेन्द्र अम्बावत, सुभाष चौहान, अभिषेक जैन, विकास जैन, सतेंद्र शर्मा, लियाकत चौधरी समेत दिल्ली-एनसीआर के वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट जैसे टी नारायण, डब्लूएनसीए के महासचिव एस एन सिन्हा, अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
फोटो प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार ओपन मैगजीन के डिप्टी फोटो एडिटर आशीष शर्मा को ₹51,000, द्वितीय पुरस्कार हिंदुस्तान के सलमान अली को ₹31,000 और तृतीय पुरस्कार अमर उजाला के विवेक निगम को ₹21,000 प्रदान किया गया। सांत्वना पुरस्कार के तौर पर सुरेश के पांडेय, अमरजीत सिंह, पियाल भट्टाचार्य, इम्तियाज खान और नरेश शर्मा को ₹5,100 प्रत्येक से सम्मानित किया गया।
युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने कहा, “फ्रेम्स ऑफ चेंज केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि उस जज्बे और रचनात्मकता का मंच है जो सामाजिक परिवर्तन और संवाद का हिस्सा है।दर्शकों के विशेष अनुरोध और भारी रुचि को देखते हुए युवा क्रांति सेना के सलाहकार लोकेश चौहान और कॉलेज के चेयरमैन संदीप सिंह ने प्रदर्शनी को एक सप्ताह तक आगे जारी रखने का निर्णय लिया है
ताकि अधिक से अधिक लोग इन प्रेरणादायक चित्रों का अवलोकन कर सकेें।समापन समारोह में पवन त्रिपाठी, लाल सिंह, ईश्वर चंद, पवन सिंह, प्रफुल्ल पांडे, प्रमोद पंडित, हिमांशु सिंह, मोहम्मद रजा, सुमित समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।