ट्रांसपोर्ट नगर में सैक्टर वासियों की एक अहम मीटिंग हुई
Noida: सैक्टर 88 ट्रांसपोर्ट नगर में सैक्टर वासियों की एक अहम मीटिंग हुई जिसमे ट्रांसपोर्ट नगर में कुछ मुख्य सुविधाएं की जैसे सैक्टर का TM खुलवाने, पार्किंग एरिया की मरम्मत करवाने, पार्क का सौदरीयकरण, सीवर लाइन की सफाई, दिशासूचक बोर्ड लगवाने आदि की माँग की गयी।इस मौके पर अनिल चौहान ,भोला चौधरी, सुरेंद्र नागर,देवदत्त शर्मा, अशोक नागर,फूल कुमार, विशाल शर्मा ,कुमारपाल चौधरी, कपिल शर्मा व अन्य काफी लोग उपस्थित रहे।

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh
