Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाNoida :गुरु श्री तेग बहादुर बलिदान दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन

Noida :गुरु श्री तेग बहादुर बलिदान दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन

गुरु श्री तेग बहादुर बलिदान दिवस

Noida आज सेक्टर 12 स्थित भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर सभागर में भारत विकास परिषद पश्चिमी उत्तर प्रदेश ‘विकास रतन’ प्रांत के तत्वाधान में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वां शहीदी दिवस पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् से हुआ। वक्ता गजेन्द्र सिंह संधू (पूर्व अध्यक्ष भारत विकास परिषद)एवम सिख संगत, रूपेश कुमार – सदस्य अखिल भारतीय कार्यकारिणी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सरदार अमरदीप सिंह – महासचिव गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा सेक्टर 18, नोएडा, रहे।अतिथि महेश बाबू गुप्ता- राष्ट्रीय वित्त मंत्री भारत विकास परिषद, राजीव अजमानी राष्ट्रीय गतिविधि सदस्य संपर्क,डाॅ . तरूण शर्मा क्षेत्रीय अध्यक्ष उतर मध्य क्षेत्र-1,कवित बंसल प्रांतीय अध्यक्ष, मुक्ता अग्रवाल प्रांतीय महासचिव भारत विकास परिषद की उपस्थिती ने कार्यक्रम की गरिमा बढाई।श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस आज पूरे भारत वर्ष में मनाया जा रहा है।

Noida :गुरु श्री तेग बहादुर बलिदान दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन
Noida :गुरु श्री तेग बहादुर बलिदान दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन

1675 में आज ही के दिन श्री गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म, मानवीय मूल्यों, आदर्शों और सिद्धांतों की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। श्री गुरु तेग बहादुर के बलिदान को हर वर्ष शहीदी दिवस के रूप में याद किया जाता है।गजेन्द्र सिंह संधू ने कहा की हमारे संतो,महापूरूषो ने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए जो बलिदान दिये है हमको उनसे प्ररेणा ले कर समाज में धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपना योगदान देना चाहिए।रूपेश कुमार ने बताया किस तरह मुगल शासको ने भारत वर्ष में अत्याचार किए और उन अत्याचारो से किस तरह सिख गुरू श्री तेग बहादुर जी एवम अन्य सभी सिख गुरूओ ने धर्म एवम मानवता की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया।

सरदार अमरदीप सिंह का कहना था की आज की पीढ़ी अपने धर्म के प्रति बहुत उदासीन हो रही है।हमे समाज में चरित्र निर्माण के प्रती जागरूकता पैदा करना चाहिए।महेश बाबू गुप्ता ने अपने विचारो में आज पर्यावरण की ज्वलंत समस्या पर अपने विचार रखे।घटते जलस्तर के लिए सामाजिक जागृति की आवश्यकता पर जोर दिया।श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस कार्यक्रम का आयोजन भारत विकास परिषद स्वर्णिम शाखा के सहयोग किया गया।

इस अवसर पर शाखा संरक्षक सुमन गुप्ता, शाखा अध्यक्ष प्रमोद शर्मा शाखा सचिव महेंद्र कुमार शाह, डा सुभाष गुप्ता, एडवोकेट ओपी बंसल, नैवैध शर्मा, अजय अग्रवाल, मुकुल बाजपेयी, सत नारायण गोयल, प्रवीण शर्मा, सोमगिरि गोस्वामी, डॉ अनिल त्यागी, दिनेश मित्तल, पंकज सक्सैना, राजेश दत्ता, आरएसएस नोएडा महानगर प्रचारक सुमित, फोनरवा के महासचिव के के जैन, श्री राम मित्र मंडल के अध्यक्ष डीपी गोयल के साथ साथ भारत विकास परिषद के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र