Noida :नोएडा प्राधिकरण द्वारा सफाई गिरी कार्यक्रम का संचालन
Noida SEC 34 में शनिवार को नोएडा प्राधिकरण द्वारा सफाई गिरी कार्यक्रम का संचालन किया गया। सफाई गिरी कार्यक्रम में आरडब्ल्यूए संगठन SEC 34 के अध्यक्ष केके जैन ने नोएडा प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इसमें नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की भागीदारी पूरी तरह से है।जिससे सेक्टर आज अपनी एक अलग पहचान बनाता जा रहा है, और ये सब संबंधित विभाग के अधिकारियों के निरंतर सहयोग से ही संभव हो पा रहा है।
सफाईगिरि कार्यक्रम में फ़ेडरेशन ऑफ़ आरडब्लूए सेक्टर-34 के महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने इस मौके पर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से सेक्टर के विकास कार्यों संबंधित कुछ माँग भी रखी जिनमें वेंडर ज़ोन को सीमित करके ठीक प्रकार से लागू करना शुक्रबाजार को सर्विस रोड़ में शिफ्ट करना बड़े सिंचाई नाले को कवर करना समस्त अपार्टमेंट की आंतरिक रोड़ की रिसर्फेसिंग पार्कों में लाइटिंग फ़ाउंटेन लगाना सेक्टर की मार्केट का सौंदर्यीकरण आदि काफ़ी माँग प्राधिकरण अधिकारियों के समक्ष रखी।
इस दौरान नोएडा प्राधिकरण से जन स्वास्थ्य विभाग से परियोजना अभियंता गौरव बंसल,उद्यान निदेशक आनंद मोहन सिंह,वर्क सर्किल से वरिष्ठ प्रबन्धक पारसनाथ सोनकर,जल/सीवर विभाग से वरिष्ठ प्रबन्धक प्रेम सेन,विधुत यांत्रिकी विभाग से सुनील कश्यप , होर्टीकल्चर विभाग से इंस्पेक्टर तेजेन्द्र सिंह पुनिया, आरडब्ल्यूए से के के जैन, धर्मेन्द्र शर्मा,देवेंद्र वत्स, कर्नल अतुल सरीन, एम सी भारद्वाज, कर्नल शेखर शर्मा, सुरेंद्र महाजन, आर पी प्रजापति, संजीव महतो,आर पी वर्मा आदि अधिकांश निवासी मौजूद रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar