Noida को मिलेंगे दो और पार्क
Noida को दो नए पार्क मिलने जा रहे हैं. इनमें एक पार्क नया बनाया जाएगा, और एक पार्क का जीर्णोद्धार किया जाएगा.. इस काम में के लिए प्राधिकरण कुल 60 करोड़ रुपये खर्च करेगा. पार्कों के निर्माण की मंजूरी भी मिल गई है. सेक्टर-62 के डी पार्क के नए सिरे से निर्माण और सेक्टर-94 में जापानी पार्क के निर्माण के लिए आईआईटी रुड़की से मंजूरी मिल गई है. प्राधिकरण के उद्यान विभाग की ओर से परियोजना के आकलन के लिए आईआईटी को फाइल भेजी गई थी.
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इसका निर्माण करीब 30-30 करोड़ में किया जाएगा इसके लिए जल्द टेंडर निकाले जाएंगे.
आपको बता दें कि सेक्टर-62 के डी ब्लॉक में पहले से ही पार्क बना हुआ है, लेकिन इसका जीर्णोद्धार कराया जाना है. इस बाबत प्राधिकरण की ओर से योजना बनाई गई है.इस पार्क के जीर्णोद्धार के बाद लोग यहां बोटिंग का भी आनंद ले सकेंगे हालांकि बोटिंग के लिए लोगों को पहले टिकट लेना होगा इसके अलावा पूरे पार्क में सौंदर्यीकरण कराया जाएगा. लोगों के टहलने के लिए पाथवे की मरम्मत कराई जाएगी. पार्क की खूबसूरती बढ़ाने के लिए यहां में अलग-अलग प्रकार के पौधे लगाए जांएगे.
इसी तरह से सेक्टर-94 के जापानी पार्क में नए तरीके से निर्माण होगा इस पार्क को थीम बेस्ड डेवेलप करने की योजना प्राधिकरण ने बनाई है… इस पार्क को करीब 14 एकड़ में तैयार किया जाएगा यह पार्क ओखला पक्षी विहार मेट्रो स्टेशन के पास होगा. पार्क के अंदर वाटर बॉडी होंगी. इसके अलावा हॉल, हट और जॉगिंग ट्रैक बनवाया जाएगा पार्क में ओपन पार्किंग बनवाई जाएंगी इन दोनों पार्कों का निर्माण जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है
प्राधिकरण के अधिकारियों की माने तो अगले साल फरवरी तक इन दोनों पार्कों का लोकार्पण कर दिया जाएगा
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar