Noida के Connaught Place कहे जाने वाले Sector 18 मार्किट में शाम 6 बजे के बाद एंट्री बंद
के बाद वाहनों की एंट्री बंद करने पर नोएडा प्राधिकरण ने व्यापारियों से राय मांगी है।नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक (सीईओ) डॉ. लोकेश एम ने नोएडा के कनॉट प्लेस sector 18 मार्किट के सौंदर्यकरण के लिए सेक्टर के व्यापारियों के साथ एक बैठक की तथा व्यापारियों के सामने यह सुझाव रखा।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने sector 18 मार्किट के व्यापारियों के साथ मार्किट की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक बैठक की। इस बैठक में गौतमबुद्धनगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा,प्राधिकरण के तीनों एसीईओ, अपर पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक तथा पुलिस उपायुक्त जोन भी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान व्यापारियों सीईओ के सामने कई समस्याओं को उठाया। व्यापारियों नेसीईओ से मांग की कि सेक्टर में निर्मित मल्टीलेवल पार्किंग तथा सर्फेस पार्किंग में sector 18 में स्थित दुकानों व शोरुम में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए मासिक पास जारी किया जाए।
सेक्टर 18 की रिमॉडलिंग के दौरान जो सीवर बनाए गए थे, उसके चैंबर चॉक होने से सेक्टर में जलभराव होता है,
इसलिए चैंबरों की नियमित सफाई का मुद्दा भी कारोबारियों ने उठाया।
व्यापारियों ने मुख्य तौर से सेक्टर में रेस्टोरेंटों द्वारा ईटीपी प्लांट स्थापित ना किए जाने पर नाराजगी जताई। व्यापारियों ने बताया कि प्लांट स्थापित न होने के कारण रेस्टोरेंट से निकलने वाली गंदगी सीवर लाइन में जाती है। उन्होंने मांग की कि इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा ईटीपी प्लांट न लगाने वाले
रेस्टोरेंटों को नोटिस जारी किया जाए। साथ ही नालियों पर लगाए गए एमएसके कवर चोरी होने की समस्या भी व्यापारियों ने उठाई। व्यापारियों ने बताया कि sector 18 के विभिन्न प्रवेश मार्गों के अतिरिक्त सौंदर्यकरण का लेआउट प्लान अथवा रुटमैप स्थापित किया जाए।
सेक्टर में वाईफाई की लाइन बिछाई जाए। तिकोना पार्क के समीप फाउंटेन और सेल्फी प्वाइंट स्थापित हो तथा हाईमास्ट फ्लैग भी लगाया जाए।
व्यापारियों ने सीईओ के सामने मांग रखी कि सेक्टर में स्काई वॉक का निर्माण किया जाए। व्यापारियों ने सुझाव दिया कि हीरा स्वीट्स के पास पार्किंग की व्यवस्था हो तथा त्यौहार के दौरान व वीकेंड परपुलिस गश्त sector 18 में बढ़ाया जाए।
सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने व्यापारियों से कहा कि वह मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना सेफ सिटी के मद्देनजर शोरुम व दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को प्राधिकरण की आईटीएमएस से जोड़ने में सहयोग करें।
साथ ही Sector के कुछ स्थलों पर शाम 6 बजे के बाद और वीकेंड पर वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया जाए, ऐसे स्थलों पर केवल पैदल यात्रियों को ही प्रवेश दिया जाए।
Sector 18 मार्केट एसोसिएशन की ये थी मांगे
नलियों का स्लोप समान न होने के कारण बारिश के दौरान जलभराव होता है। इसे ठीक किया जाए। रिमांडलिंग के समय बने डक्ट्स के अंदर जलभराव होता है। इसका हल निकाला जाए। सेक्टर-18 की सीवर लाईन की सफाई एवं शो रूम के साथ बने सीवर मैन होल्स को ठीक किया जाए।
सेक्टर-18 के विभिन्न स्थानों पर लिंकिंग के साथ मल्टीलेवल पार्किंग से मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 तक
एलिवेटेड स्काई वॉक वे बनवाया जाए।
मॉल ऑफ इंडिया के सामने डायवर्जन को बार-बार बंद कर देते हैं। जिसको खोला जाए एवं समुचित समाधान हो।
सेक्टर-18 के प्रवेश द्वारों पर सौंदर्यकरण कराया जाए। वर्चुयल लाईटिंग फाउंटेन आदि बनाए जाएं।
विभिन्न स्थानों से वेंडर्स एवं कियोस्क द्वारा अतिक्रमण हटवाने की मांग की गई।
सड़क के किनारे के क्षेत्र का उचित रख रखाव कराने की मांग की गई। सड़कों की रिसऱफेसिंग के साथ
टूट फूट को ठीक कराया जाए।
मार्केट में अग्नि सुरक्षा पाइपलाइन अभी स्थापित नहीं है, जिसको स्थापित कराने की मांग की गई। sector 18 में सभी अवशेष नालियों को ढकने की मांग की गई।
सेक्टर-18 में एम्फीथियेटर का सौंदर्यकरण कराने की मांग की गई। एवं विभिन्न स्थानों पर फाउंटेन
आदि लगाए जाएं।
सेक्टर-18 में हीरा स्वीट्स के निकट पार्किंग को रोड के एक तरफ किया जाए
सेक्टर 18 में तिकोना पार्क में भारतीय ध्वज तिरंगा लगाया जाए।
सेक्टर-18 में पता और ब्लॉक पहचान के लिए साईन बोर्ड लगाए जाएं।
sector 18 क्रॉसिंग पर मैनुअल ट्रैफिक लाइट, ब्लिंकर औ जेब्रा क्रॉसिंग बनाई जाए।
सेक्टर-18 में वाहन चालकों की सुविधा के लिए यातायात संकेतक लगाने की मांग की गई। नो पार्किंग
के चालान यातायात कर्मी करें।
सेक्टर-18 में सड़कों के किनारे की जाने वाली पार्किंग में 90° में गाड़ियाँ खड़ी की जाती हैं। तथा
गाड़ियों को बैक करने पर सड़क से गुजरने वाली गाड़ियों के बीच में आ जाती है, जिससे जाम की
समस्या उत्पन्न होती है। इस समस्या का हल गाड़ियों को 60° में खड़ा कराने से निकल सकता है। ऐसी
व्यवस्था बनाने की मांग की गई।
sector 18 के चौराहों में जलप्रपात फौव्वारों आदि का निर्माण कर सौंदर्यकरण कराया जाए।
sector 18 में स्थित पार्कों के पेड़ों की छंटाई कराई जाए।
सेक्टर में स्थित पीपल के पेड़ की छँटाई कराने की मांग की गई।
ऊंची इमारतों के पास ट्रांसफॉर्मर बाहर फुटपाथ आदि पर रखे हैं। जिससे चलने-फिरने में अवरोध होता है
तथा अवैध वेंडर भी बैठने लगते हैं। इसका भी समाधान कराया जाए।
व्यापारियों से भी मांगा सहयोग
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम द्वारा व्यापारियो की सभी समस्याओं का प्राधिकरण, जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के परस्पर सहयोग से समुचित हल निकालने के लिए और जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही सीईओ ने व्यापारियों से भी सेक्टर में सुधारात्मक कार्रवाई के लिए आवश्यक सहयोग मांगा। ताकि शहर का समुचित विकास संभव हो सके और इसका लाभ यहां के व्यापारियों और निवासियों को मिल सके।
प्राधिकरण सीईओ ने व्यापारियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना सेफ-सिटी परियोजना के अंतर्गत अपने शोरुम और दुकानों में लगे सीसीटीवी को प्राधिकरण की आईटीएमएस से जोड़ने में सहयोग करें।
सभी दुकानदारों और शोरुम मालिकों से सेक्टर के सौन्दर्यीकरण के लिए विभिन्न इमारतों का फसाड का समुचित अनुरक्षण कराया जाए। आपसी सहमति सेक्टर के सभी साइन बोर्ड एक साइज और कलर के कराए जाएं।
Visit our social media
YouTube:@Noidasamachar
Facebook:@Noidasamachar