84 Lakh रुपये के Gaban का आरोप
Noida, उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के थाना सेक्टर 126 में एक स्कूल केट्रस्टी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि स्कूल के कैशियर ने छात्रों की फीस स्कूल के खाते मेंजमा नहीं कराई और 84 Lakh रुपये का Gaban किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि स्कूल के ट्रस्टी नवनीत काबरा नेअपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 128 स्थित स्कूल में छात्रों की फीस के संबंध में वित्तीयअनियमितताएं सामने आईं।उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार उसने स्कूल की प्रधानाचार्या के साथ अकाउंट विभाग मेंकार्यरत कैशियर किरणपाल सिंह रावत से पूछताछ की और पूछताछ के क्रम में पता चला किकैशियर ने छात्रों से फीस के तौर पर जो धनराशि प्राप्त की उसकी फर्जी रसीदें काटी और रुपये स्कूलके खाते में जमा कराने के बजाय अपने पास रख लिए।
आरोप लगाया कि कैशियर ने 84 Lakh रुपये का Gaban किया है। उन्होंने बताया कि रावत 2021 से स्कूल में कैशियर पद पर कार्यरतथा और मामला उजागर होने के बाद वह फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar