वृक्षारोपण अभियान
Noida लोकमंच द्वारा संचालित अंतिम निवास सेक्टर -94 में “हरित स्मृति – प्रकृति को नमन” वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अभियान में नोएडा प्राधिकरण, नोएडा लोकमंच, रोटरी क्लब दिल्ली ओखला सिटी और नोएडा उद्यान विभाग के संयुक्त सहयोग से 400 बोगनवेलिया के पौधे लगाए गए।इस अवसर पर नोएडा लोकमंच ने स्पष्ट किया कि यदि हमें पर्यावरण को सुरक्षित रखना है, तो केवल वृक्षारोपण ही नहीं, बल्कि छोटे-छोटे पक्षियों के संरक्षण की दिशा में भी कदम उठाने होंगे, जो आज तेजी से विलुप्त हो रहे हैं।
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, अंतिम निवास में शीघ्र ही एक विशाल पक्षी घर (बर्ड हाउस) का निर्माण भी जो संभवत अगस्त माह तक सेवारत होगा।वृक्षारोपण की यह श्रृंखला अंतिम निवास परिसर की चारदीवारी के साथ-साथ लगभग एक एकड़ क्षेत्र में की गई, जो पक्षियों के घोंसले और सुरक्षा हेतु आदर्श स्थान है।इस अभियान में नोएडा प्राधिकरण, रोटरी क्लब दिल्ली ओखला सिटी, नोएडा लोकमंच से निम्न विशिष्ट जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही

रोटेरियन दीपक छाबड़ा (अध्यक्ष), रोटेरियन सौरव द्विवेदी (सचिव), रोटेरियन संभव मेहरोत्रा (कोषाध्यक्ष), पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन कुशाग्र अवस्थी, रो. इंदर मोहन, रो. जुगेश मक्कर, रो. एम. आर. अग्रवाल, रो. सुनीता अग्रवाल, रो. संजय विज, नोएडा उद्यान विभाग से:, श्री आनंद मोहन सिंह (निदेशक), श्री अमित शर्मा, श्री आर. के. पी. सिंह, नोएडा सिटीजन फोरम से:, गरिमा त्रिपाठी, लाइफ एंड मोर मीडिया से:, पत्रकार राजकुमारी तन्खा, सौरभ कुमार तन्खा, अन्य प्रमुख उपस्थिति:, उमेश शर्मा (अध्यक्ष, सेक्टर-122), श्री महेश सक्सेना (महासचिव, नोएडा लोकमंच), श्री जे. के. चुग (उपाध्यक्ष), आदित्य घिल्डियाल (समाजसेवी), सी. बी. झा, विभा बंसल (कोषाध्यक्ष), राजेश्वरी त्यागराजन (सांस्कृतिक सचिव), इंद्रा चौधरी, प्रदीप वोहरा, आर. एन. श्रीवास्तव (कार्यकारी सचिव), सुभाष सिंघल (कार्यकारी महासचिव), सुनीता खटाना, लुबना, अलका, गौरव दुबे, राकेश, अरुण ठाकुर, बिजेंद्र यादव आदि।
इस अवसर पर सभी उपस्थित सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि वे प्रकृति को हरा-भरा बनाए रखने हेतु निरंतर वृक्षारोपण करते रहेंगे तथा जनमानस को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे। आज नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना ने इस सुबह अवसर पर सभी से आवाहन किया की आइये हम सब अपने प्रत्येक जन्मदिन पर कम से कम एक पेड़ लगाकर अपना और आने वाली पीढ़ी का सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करें।