Noida प्राधिकरण
Noida।एमपी-3 मार्ग पर सुबह और शाम को लगने वाले जाम से जल्द ही Noidaवासियों को राहत मिलेगी।इस मार्ग पर आये दिन लगने वाले ट्रैफिक जाम की जानकारी मिलने पर Noida प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम ने आज सिविल विभाग के अधिकारियों के साथ एमपी-3 मार्ग का निरीक्षण कर पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने इस मार्ग से अवैध अतिक्रमण को भी हटाने के भी आदेश दिए।बता दे कि Noida प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम ने नोएडा के मास्टर प्लान रोड नंबर-3 (एमपी-3 मार्ग) का शुक्रवार को निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के महाप्रबन्धक (सिविल) एके अरोड़ा, उप महाप्रबन्धक (सिविल) विजय रावल एवं वर्क सर्किल 5 व 6 के अभियन्ता उपस्थित रहे।एमपी-3 मार्ग पर दिन-प्रतिदिन लगने वालेट्रैफिक जाम को देखते हुए सीईओ द्वारा आज सम्पूर्ण एमपी-3 मार्ग पर विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया गया तथा एमपी-3 मार्ग पर ट्रैफिक के सुगम संचालन के दृष्टिगत विस्तृत सर्वे करने के लिए तथा उक्त मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर बिछी हुई भूमिगत/ ओवरहेड सर्विसेज का सर्वे करते हुए 10 दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों दिए
सिविल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उक्त रिपोर्ट के आधार पर एमपी-3 मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार के लिए अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।जिससे इस मार्ग पर लगने वाले जाम से जल्द ही नोएडावासियों को राहत मिल सके।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

