सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए
Noida।ब्राह्मण रक्षा दल के अध्यक्ष, सेक्टर 22 आरडब्ल्यूए के संरक्षक और समाजवादी पार्टी में उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव पंडित रवि शर्मा ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए भगवान से उनके आत्मा की शांति की कामना की है
और उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।इसके साथ ही उन्होंने सरकार, शासन, प्रशासन, Noida प्राधिकरण,Noida पुलिस,फायर विभाग और एसडीआरएफ की टीम को जमकर कोसा।उन्होंने कहा कि युवराज मेहता की हत्या हुई है और जो भी उस समय घटनास्थल पर मौजूद थे सब उसके दोषी है।नोएडा में काम करने वाले अधिकारियों की संवेदनाएं मर चुकी है और वह भी पत्थर के शहर में पत्थर दिल के हो चुके हैं।श्री शर्मा ने सवाल किया है कि यदि मौके पर मौजूद अधिकारियों अथवा कर्मचारियों में से किसी का बेटा होता तो क्या वह उस समय भी पानी में जाने से बचते।एक बाप के लिए इससे बड़ा दुख क्या हो सकता है कि वह अपने बेटे को अपनी आंखों के सामने मरता देखता रहा और वह कुछ नहीं कर सका।धिक्कार है
ऐसे सिस्टम पर जो यह रोना रोते रहे कि उनके पास रस्सी कम पड़ गई।अगर काम करने की इच्छा शक्ति होती तो 1 घंटे के अंदर वहां हेलीकॉप्टर भी आ सकता था। यह तो ऊपर वाले की कृपा है कि Noida में कभी कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ वरना यहां पर बचाव के जो उपकरण है उसकी पोल एक हादसे ने खोल कर रख दी है। श्री शर्मा ने सरकार से मांग की है कि उस वक्त घटना स्थल पर जितने भी पुलिस अधिकारी, फायर विभाग के अधिकारी और एसडीआरएफ की टीम मौजूद थी सभी को युवराज मेहता के हत्या का दोषी मानते हुए
उन्हें तत्काल प्रभाव से सेवा निवृत कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने परिजनों के लिए कम से कम 5 करोड रुपए हर्जाना देने की मांग की है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

