मासूम की मौत
Noida नयाबांस गांव के पास मंगलवार रात दो ई-रिक्शा में टक्कर होने सेमहिला की गोद में बैठा डेढ़ साल का मासूम बच्चा नीचे गिर गया। सिर पर गंभीर चोट लगने सेबुधवार को उसकी मौत हो गई।
बच्चे के पिता की छह माह पहले ही बीमारी के कारण मौत हो चुकीहै। फेज-1 के थाना प्रभारी अमित कुमार मान ने बताया कि सेक्टर-16 की जे.जे कॉलोनी निवासीज्योति अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे राघव के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर नयाबांस गांव जा रही थी। गांवके पास एक अन्य ई-रिक्शा चालक ने उसके ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इससे ज्योति की गोद मेंबैठा राघव नीचे गिर गया। सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां बुधवार सुबह उसकी मौत हो गई। जांच के दौरान पता चला कि बच्चे के पिता अशोक की छहमहीने पहले किसी बीमारी के कारण मौत हो गई थी।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh