Noida मीडिया क्लब
Noida बुधवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने Noida के सेक्टर 29 स्थित Noidaमीडिया क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की
इस दौरान राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि ज्योतिबा फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित फिल्म “फुले” को सिनेमाघर में रिलीज नहीं होने दिया जा रहा है, जिसको लेकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि दलित शोषित,वंचित और पिछड़ों के लिए संघर्ष मय जीवन बिताने वाले ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित इस फिल्म “फुले” को केंद्र सरकार के इशारों पर रिलीज नहीं होने दिया जा रहा है, जो सरासर गलत है।
उन्होंने कहा कि 11 अप्रैल को फिल्म को रिलीज किया जाना था जिसे लगातार टाला जा रहा है,उनकी मांग है कि फिल्म में दिखाए गए सभी दृश्यों को बिना काट छांट किए सिनेमा घरों में रिलीज किया जाए।इस दौरान संजय सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा फुले फिल्म पर रोक लगाई जाने के विरोध में आगामी 21 अप्रैल सोमवार को आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के हर जिला स्तर पर प्रदर्शन करेगी और केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन भी दिया जाएगा जिसमें उनसे अपील की जाएगी कि ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले के संघर्षमय जीवन पर आधारित फिल्म “फुले” को जल्द से जल्द सिनेमाघर में रिलीज किया जाए।
इस दौरान संजय सिंह ने दिल्ली सरकार को भी घेरने की कोशिश की उन्होंने कहा कि दो महीने पहले दिल्ली की जनता ने जनादेश दिया और उनकी पार्टी को हार झेलनी पड़ी, वहीं भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी,दो महीने में लोगों के बच्चों की स्कूल की फीस बढ़ चुकी है, बिजली कटौती लगातार बरकरार है, फ्री बस टिकट जैसी सेवाएं भी हटा दी गई है।ऐसे में दिल्ली की जनता बेहाल हो चुकी है।अब दिल्ली की जनता से ही पूछना है कि उनकी सरकार उनके लिए क्या कर रही है।
प्रेस वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ महासचिव कैलाश शर्मा, दिल्ली विधान सभा के मुख्य सचेतक दिलीप पांडे, यूथ विंग के अध्यक्ष पंकज अवाना और गौतम बुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष राकेश अवाना भी मौजूद रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh