इन्डियन ऑयल क्रासिंग का निरीक्षण
Noida मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम द्वारा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी करुणेश कुमार के साथ सुगम यातायात व्यवस्था प्रबन्धन हेतु सैक्टर-1, 2, 14, 15 इन्डियन ऑयल क्रासिंग का निरीक्षण किया गया।
महाप्रबंधक बाह्य विज्ञापन आरपी सिंह अपनी टीम के साथ कार्य स्थल निरीक्षण में उपस्थित थे।निरीक्षण के समय इंडियन ऑयल के निकट की क्रॉसिंग पर पैदल यात्रियों हेतु सड़क पार करने के लिए स्काई वॉक की आवश्यकता पायी गई। तत्क्रम में लोकेश एम द्वारा उक्त स्थल पर स्काई वॉक के निर्माण एवं स्काईवॉक में दोनो तरफ स्वचालित सीढ़ी सामान्य सीढी व लिफ्ट इत्यादि का प्रावधान उपलब्ध स्थल की आवश्यकता के क्रम में किये जाने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि आम जनमानस को परेशानी का सामना न करना पड़े एवं यातायात व्यवस्था सुगमता से चल सके।
दिल्ली से Noida व Noida से दिल्ली की तरफ आने जाने वाला ट्रैफिक, पेड़ेस्ट्रियन की वजह से पिक ओवर में प्रभावित न होने पाये तथा होने वाली अनावश्यक दुर्घटना से भी बचा जा सके।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

