योगी सरकार
Noida उत्तर प्रदेश की नागरिक उड्डयन नीति को योगी सरकार आने के बाद मानो पंख लग गए हैं , एक आरटीआई के जवाब में नागरिक उड्डयन निदेशालय , उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए जवाब में यह खुलासे हुए हैं।
शहर के समाजसेवी डॉक्टर रंजन तोमर ने दो सवाल पूछे थे जिनके जवाब में निदेशालय के सहायक निदेशक बलबीर सिंह ने जानकारी दी है की मार्च 2017 के पूर्व प्रदेश में 04 एयरपोर्ट्स ऑपरेशनल थे , 2017 के पश्चात राज्य सरकार द्वारा 12 एयरपोर्ट्स का विकास कराया गया है
तदनुसार वर्तमान में प्रदेश में निम्नलिखित 16 एयरपोर्ट्स ऑपरेशनल हैं , जिनमें लखनऊ ,वाराणसी , गोरखपुर ,आगरा ,प्रयागराज , कानपूर ,बरेली ,हिंडन , कुशीनगर , अयोध्या , अलीगढ , आजमगढ़ , मुरादाबाद , श्रावस्ती , चित्रकूट और सहारनपुर शामिल हैं। इस दौरान तीन और एयरपोर्ट बनाये जा रहे हैं , जिनमें नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट , जेवर , म्योरपुर सोनभद्र एयरपोर्ट एवं ललितपुर एयरपोर्ट शामिल हैं।