हनी ट्रैप
Noida सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म पर चैट के दौरान एक युवक कीदोस्ती शादी-शुदा महिला से हो गई। अब वह महिला युवक के लिए आफत बन गई। अश्लील वीडियोवायरल करने के नाम पर युवक को डराया जा रहा है।
महिला ने डरा-धमकाकर युवक से हजारों रुपएझटक लिए है। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया के माध्यम से एक महिला ने एक युवक कोअपने जाल में फंसाया तथा उसे हनी ट्रिप में फंसाकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। पीड़ित के
अनुसार महिला उसे ब्लैकमेल करके 70 हजार रुपए ले चुकी है। अब वह उसे डरा-धमकाकर लगातारऔर पैसों की मांग रही है। पैसे ना देने पर दिल्ली के थानों में उसके खिलाफ अश्लील हरकत करनेसहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया।
थाना दादरी के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि अनुज भाटी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है किवह कस्बा दादरी में रहता है। पीड़ित के अनुसार 2 वर्ष पूर्व सोशल मीडिया के माध्यम से उसकीदोस्ती प्रमिला उर्फ पूजा पति राजू सिंह निवासी मदन गिरी दिल्ली के साथ हुई। पीड़ित युवक सेप्रमिला ने बातचीत शुरू की, तथा इसी बीच उसे हनी ट्रैप में फंसा लिया और एक होटल में लेकरगई। वहां पर पीड़ित को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाली। इस फोटो और वीडियो के जरिए वह उसे ब्लैकमेल कर रही है। पीड़ित के अनुसार महिला नेब्लैकमेल करके उससे 70 हजार रुपए ले लिया है।

वह उससे लगातार पैसे की मांग कर रही है। पैसेना देने पर वह उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जबपीड़ित ने महिला को पैसे देने से मना कर दिया तो उसने दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने में उसके
खिलाफ छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया। उन्होंने बताया कि इसके बादमहिला ने दो लोगों को उसके घर पर भेजा तथा कहा कि अगर वह 5 लाख रुपए दे देगा तो प्रमिलामुकुदमा वापस ले लेगी। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने पैसे देने से मना कर दिया
तो दोनों लोग उसेधमकी देकर चले गए, और कहा कि तुम्हारी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे। उन्होंनेबताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh