मेटल शीट में फसी 7 साल की बच्ची की उंगलियां
Noida सेक्टर 53 के कंचनजंगा मार्केट के पीछे गेट नंबर 03 के पास स्थित पार्क में एक 7 वर्षीय बच्ची की उंगलियां बेंच की मेटल शीट में फंसने की घटना सामने आई।
सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की फायर सर्विस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बच्ची को बचाने के लिए तत्परता दिखाई।फायर सर्विस टीम ने सूझबूझ के साथ बेंच की मेटल शीट को चारों ओर से काटकर बच्ची को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया। प्रारंभिक प्रयास के बाद बच्ची को मेटल शीट सहित निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने इलाज में असमर्थता जताई।
इसके बाद फायर सर्विस टीम ने अपनी रेस्क्यू टूल्स और स्थानीय आयरन वर्कर्स की मदद से लगभग 6 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद मेटल शीट को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर बच्ची की दोनों उंगलियों को सुरक्षित निकाला।
बच्ची को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल से सकुशल घर भेजा गया। इस मानवीय प्रयास के लिए बच्ची के परिजनों और आसपास के नागरिकों ने फायर सर्विस टीम की जमकर सराहना की।
यह घटना फायर सर्विस टीम की त्वरित कार्रवाई और समर्पण का एक प्रेरणादायक उदाहरण है।
Read this also:Noida :नशे की लत पूरी करने के लिए करती थी युवती चोरी पुलिस ने दबोचा