पत्रकार पर मुकदमा दर्ज
Noidaआजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने नोएडा पुलिस द्वारा ट्राई सिटी टुडे वेबसाइट की पत्रकार ज्योति कार्की पर दर्ज कराए गए एफआईआर के संबंध में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शिकायत भेजी है।अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है
कि उक्त वेबसाइट द्वारा 15 दिसंबर को दोपहर थाना बीटा दो के एसओजी प्रभारी उत्तम कुमार और उनकी टीम पर बीती रात दादरी थाना क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा हमले किए जाने और उनके गंभीर चोट आने का समाचार प्रकाशित किया गया था।साथ ही पुलिस द्वारा दो युवकों को हिरासत में लेने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं करने की बात कही गई थी।
इसके बाद 15 दिसंबर को थाना बीटा दो पर पहले उत्तम कुमार द्वारा पुलिस मुठभेड़ में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किए जाने और उसके डेढ़ घंटे बाद पत्रकार ज्योति कार्की द्वारा पुलिस की छवि धूमिल करने का एफआईआर दर्ज किया गया।
अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि इस संबंध में पुलिस मुठभेड़ में कथित रुप से शामिल सभी पुलिस वालों और गिरफ्तार अभियुक्त कुणाल नागर व लव के कॉल डिटेल रिकॉर्ड और विभिन्न लोगों की बातचीत के साथ यथार्थ अस्पताल के 14 दिसंबर के सीसीटीवी रिकॉर्डिंग से सत्यता आसानी से जानी जा सकती है।
आजाद अधिकार सेना मांग करती है कि इन तथ्यों की जांच की जाये।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh