Noida Police ने कड़े नियम बनाये गए है।
Noida :-युवा वर्ग द्वारा बाइक को ओवर स्पीड गाड़ी चलाने व लगातार हो रहे रोड एक्सीडेंट को देखते हुये Noida पुलिस ने कड़े नियम बनाये गए है।जिसके बाद अब Noida में नाबालिग बच्चों के द्वारा ड्राइव करने वालों की खैर नहीं।जिससे उन्हें अच्छा-खासा जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।
यहां तक कि इसका खामियाजा बच्चों के अभिभावक को भी भुगतना पड़ सकता है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट जल्द ही एक अभियान शुरू कर रहा है। जिसके तहत सड़कों पर नाबालिग अगर दो पहिया और चार पहिया वाहन चलाते हुए पकड़े गए, तो उनके अभिभावकों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लगाया जाएगा। इसके साथ ही एक साल तक वाहन का रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिया जाएगा।दरअसल पुलिस के अनुसार, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के द्वारा दो पहिया और चार पहिया वाहनों का संचालन किसी भी दशा में उचित नहीं है।
वहीं यातायात पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है। आगे पुलिस का कहना है कि सभी अभिभावकों से अपील है कि जनपद गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में 18 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राओं के द्वारा बिना ड्राइविंग लाइसेंस के दो पहिया और चार पहिया वाहन चलाया जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। जबकि इसको लेकर पुलिस का साफ तौर पर कहना है कि कोई भी अभिभावक अपने 18 वर्ष से कम उम्र के छात्र-छात्रा, बच्चों को दो पहिया या चार पहिया वाहन किसी भी दशा में न दें।बता दें यातायात पुलिस, गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट की ओर से अभियान चलाकर ऐसे वाहनों की चेकिंग की जाएगी और पकड़े जाने पर मोटरवाहन यान अधिनियम की धारा 199 (क) के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि पुलिस के अनुसार, 18 साल से कम उम्र वाले बच्चों के द्वारा वाहन चलाने पर सजा और जुर्माने के मुताबिक अभिभावक और वाहन स्वामी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज हो सकता है। गौरतलब है कि इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा 25,000 तक का जुर्माना भी किया जाएगा।इसके साथ ही 12 महीने के लिए वाहन का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाएगा। वहीं अपराध करने वाले बच्चे को 25 वर्ष की आयु तक लाइसेंस प्राप्त करने के लिए अपात्र घोषित किए जाने का भी प्रावधान है।
वही Noida Police ने शहर में बढ़ते हुए एक्सीडेंट को देखते हुए य़ह निर्णय लिया है। वही इसको लेकर अधिकारियों का कहना है इस नियम को लागू करने पर काम किया जा रहा है। बहुत जल्द ही शहर में य़ह नियम लागू हो जाएगा।
Visit Our Social Media Pages:-
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar