spot_img
Homeप्राधिकरण समाचारनोएडाNoida को विकास का सपना दिखा गये योगी, Authority ने भी कस...

Noida को विकास का सपना दिखा गये योगी, Authority ने भी कस ली कमर

CM Yogi का सपना Noida को सूबे की सबसे बड़ी ‘डायनामिक सिटी’ बनाने का है

Noida उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बुधवार को Noida में थे.उन्होने Noida के विकास के कई प्लांस पर चर्चा के दर-असल सूबे के CM Yogi का सपना Noida को सूबे की सबसे बड़ी ‘डायनामिक सिटी’ बनाने का है.. और प्राधिकरण ने इस पर काम शुरू भी कर दिया है . इसके लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. सीएम के निर्देश पर नोएडा अथॉरिटी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है Noida अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम ने बताया कि टास्क फोर्स के गठन से विकास को गति मिलेगी. टास्क फोर्स में प्राधिकरण व जिला स्तर के विभिन्न अधिकारी यहां चल रहे विभिन्न प्रोजेक्टों की मॉनिटरिंग के साथ इसका डेटाबेस तैयार करेंगे. दुनियाभर से भारत में निवेश के लिए आकर्षित हो रहे उद्यमियों को Noida में निवेश के अवसर तलाशने, टूरिस्ट अट्रैक्शंस को डिवेलप करने और क्षेत्र की रचनात्मकता को बढ़ाने का माध्यम भी यह टास्क फोर्स बनेगा. अगर ये संभावना संभव हो गई तो नोएडा का स्वरूप ही बदल जाएगा

मंगलवार को जिले के दौरे पर आए प्रदेश के CM Yogi के निर्देश पर Noida के कलेवर को बदलने के लिए एक विस्तृत रूपरेखा पर कार्य करना नोएडा अथॉरिटी ने शुरू कर दिया है. सीएम योगी का विजन है कि Noida को ‘डायनामिक सिटी’ के रूप में पहचान मिले ताकि औद्योगिक ही नहीं बल्कि एडवांस्ड अर्बन एमिनिटीज वाले आधुनिक शहर के तौर पर उसकी ग्लोबल ब्रांडिंग और मजबूत हो सके. इसी कड़ी में Noida में वाइब्रेंट कल्चरल स्पेस को चिह्नित कर विकास प्रक्रिया को गति देने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने इस क्रम में प्रक्रिया शुरू करते हुए नॉलेज पार्टनर के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके पूरा होने से टास्क फोर्स के गठन प्रक्रिया को गति मिलेगी…

आपको बता दें कि Noida राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानि एनसीआर का एक महत्वपूर्ण शहर है, जो औद्योगिक विकास और वैश्विक व्यापार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. देश में तेजी से उभरते नियोजित शहरों में सबसे आगे Noida से जुड़ी कुछ चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता है.

इन चुनौतियों को दूर करके से एक लाइव, लीजेंड सिटी के रूप में नोएडा की ग्लोबल ब्रांडिंग के लिए प्रदेश सरकार कई कदम उठाने जा रही है…Noida की ब्रांडिंग केवल औद्योगिक शहर तक ही सीमित नहीं होगी बल्कि Noida को डायनामिक सिटी के तौर पर ब्रांडिंग की जाएगी, जो अपने यंग जेनरेशन बेस्ड पॉपुलेशन, मॉडर्न सिविक एमेनिटीज और आधुनिक सुख सुविधाओं युक्त शहर के तौर पर फोकस किया जाएगा.अब जरा ये भी जान लीजिए कि ये टास्क फोर्स काम कैसे करेगी सीएम योगी के विजन अनुसार टास्क फोर्स इंटिग्रेटेड इंप्लिमेंटेशन विंग के तौर पर कार्य करेगी इसके लिए Noida की ब्रांडिंग का एक्शन प्लान बनेगा.

यह शहर को लेकर शेयर्ड विजन, यूनीक लोकल कैरेक्टर काआइडेंटिफिकेशन, Noidaके प्राइड पॉइंट्स को पहचानने और उन्हें विभिन्न स्तरों पर प्रमोट करने जैसी गतिविधियों को पूरा करने पर बेस्ड होगी….

YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamachar

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन एक सामाजिक संगठन on ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर Greater Noida Authority के CEO को लिखा पत्र