मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय
Noida।सौहरखा गाँव में शिक्षा के क्षेत्र में आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गाँव में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के निर्माण और अन्य गांव में विकास कार्यों को लेकर आज मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के लिए सौहरखा गाँव के एक प्रतिनिधिमंडल ने Noida प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वन्दना त्रिपाठी जी से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने एसीईओ के समक्ष अपनी मांग प्रमुखता से रखी कि शासन और विधायक पंकज सिंह के प्रयासों के बावजूद प्राधिकरण स्तर पर भूमि का मामला लंबित है इस पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए एसीईओ वन्दना त्रिपाठी ने स्पष्ट आश्वासन दिया कि जल्द ही बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) को विद्यालय निर्माण हेतु निःशुल्क भूमि हस्तांतरित कर दी जाएगी। स्कूल के साथ-साथ प्रतिनिधिमंडल ने गाँव के विकास से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की, जिस पर प्राधिकरण अधिकारियों ने त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।सौहरखा निवासी जतन यादव ने बताया कि”यह सौहरखा के ग्रामवासियों की एकजुटता की जीत है।विधायक पंकज सिंह ने इस मांग को मुख्यमंत्री तक पहुँचाया था और आज प्राधिकरण के आश्वासन से गाँव के बच्चों के लिए 12वीं तक की बेहतर शिक्षा का सपना साकार होने जा रहा है।”पंचायत के निर्णय अनुसार आज ग्रामीण प्राधिकरण कार्यालय पहुँचे थे।
किसान नेता प्रविन्दर यादव का कहना है कि वे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक भूमि का भौतिक कब्जा शिक्षा विभाग को नहीं मिल जाता।एसीईओ के इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। वही लखन यादव ने कहा कि विद्यालय बन जाने से गांव ही नहीं आस पास के सैक्टर सोसायटीयों कालोनियों में बसे लाखों लोगों को इसका लाभ होगा।
इस मौके पर प्राधिकरण के ओएसडी एम.पी, जीएम ए.के अरोरा व प्रतिनिधिमंडल में सेक्टर-117 के अध्यक्ष एडo कौसिन्दर यादव, रवि यादव,जतन यादव, इन्द्रजित पहलवान, लोकेश शर्मा, दिनेश पहलवान, प्रदीप यादव, सुन्दर यादव, सोनू पहलवान, मुखिया नरेश यादव, प्रमोद यादव, सोनू यादव सहित गाँव के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
YouTube:@noidasamachar
Facebook:@noidasamachar
Twitter:@noidasamacharh

